पन्ना: बरूआ हार जंगल में जमा था जुए का फड़, देवेन्द्रनगर पुलिस का छापा

बरूआ हार जंगल में जमा था जुए का फड़, देवेन्द्रनगर पुलिस का छापा

डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बरूआ हार के जंगल में जमे जुए के फड़ पर छापामार कार्यवाही करते हुए थाने की पुलिस टीम द्वारा आधा दर्जन आरोपियों को पकडक़र ०१ लाख ०२ हजार रूपए नगद रकम की जप्ती की गई है पुलिस टीम ने घटना क्षेत्र से आरोपियों की ०६ मोटर साइकिलें भी जप्त की है। देवेन्द्रनगर थाना पुलिस द्वारा सोमवार दिनांक ०२ अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहँुचकर कार्यवाही की है। जिन आरोपियों को पुलिस द्वारा पकडऩे में सफलता प्राप्त की उनमें विनोद द्विवेदी पिता रामदत्त द्विवेदी निवासी वार्ड क्रमांक 07 देवेन्द्रनगर, सुरेन्द्र यादव पिता रतन सिंह यादव निवासी ग्राम मडैयन, राजन गुप्ता पिता रुकमणि प्रसाद गुप्ता सोसायटी रोड देवेन्द्रनगर थाना देवेन्द्रनगर, बल्लू कंजड पिता राम मिलन कंजड निवासी वार्ड वार्ड क्रमांक 04 महेश सोनकर पिता छोटेलाल सोनकर निवासी वार्ड क्रमांक 02, रंजो उर्फ रंजीत सिसोदिया पिता शरीफ सिसोदिया निवासी वार्ड क्रमांक 04 देवेन्द्रनगर, महेश सोनकर पिता छोटेलाल सोनकर निवासी वार्ड क्रमांक 02 देवेन्द्रनगर जिला पन्ना शामिल है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक ०२ अक्टूबर को थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उपनिरीक्षक आर.आर.प्रजापति को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चांदा के ऊपर ग्राम बरूआ हार के जंगल में जुए का फड़ चल रहा है। थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर कार्यवाही के लिए निर्देश प्राप्त हुए तथा पुलिस टीम के साथ कार्यवाही के लिए रवाना हुए। मौेेके पर पहँुचने पर पुलिस टीम ने देखा कि ताश के पत्तों से रूपए की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। जिस पर सावधानी के साथ पुलिस की टीम छिपते-छिपाते वहां तक पहँुचे तो रात्रि का फायदा उठाकर कुछ लोग मौके से भाग गए वहीें पुलिस टीम ने जुआ खेल रहे ०६ व्यक्तियों को पकडऩे में सफलता प्राप्त कर ली। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा पकडे गए आरोपियों की तलाशी लेकर तथा जुए के फड़ से कुल ०१ लाख ०२ हजार ४०० रूपए की जप्ती की गई साथ ही आरोपियों द्वारा जुआ खेलने के लिए घटना स्थल तक जो मोटर साइकिले लाई गई थी वहां से कुल ०६ मोटर साइकिले भी जप्त की गई पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।

कार्यवाही में इनका रहा योगदान

संम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरीक्षक आर.आर. प्रजापति, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह, आइमात सेन, धीरेन्द्र सिंह, रामकरण प्रजापति, वीरनारायण सिंह, बृजेश छारी, राजेश प्रजापति, आनन्द बागरी आरक्षक, मुकेश यादव, राकेश सिंह, जयदेव गौतम, बीनस पाण्डेय, जीतेन्द्र अचाले, चालक आरक्षक संतोष आर्य, सौनिक रामनारायण सिंह, कोमल प्रजापति, आनंदी लाल माली का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   4 Oct 2023 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story