हादसा: दो बाइक की आमने-सामने भिड़त में मासूम सहित पांच घायल, धरमपुर थाना क्षेत्र के पुराना माखनपुर के पास हुआ हादसा

दो बाइक की आमने-सामने भिड़त में मासूम सहित पांच घायल, धरमपुर थाना क्षेत्र के पुराना माखनपुर के पास हुआ हादसा
  • दो बाइक की आमने-सामने भिड़त में मासूम सहित पांच घायल
  • धरमपुर थाना क्षेत्र के पुराना माखनपुर के पास हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क, टिकुरिहा नि.प्र। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुराना माखनपुर के पास आज अपरान्ह दो बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़त में एक मासूम सहित पांच लोग घायल हो गए। जिसमें एक की पैर की उंगलियां कट जाने से हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को डायल १०० तथा एम्बूलेंस की मदद से अजयगढ अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार आज ०७ सितम्बर की अपरान्ह २:३० बजे धरमपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी ३० वर्षीय बिहारी पिता रामहित लोध अपने जीजा सुनील राजपूत उम्र २२ वर्ष निवासी थाना चंदौरा थाना अजयगढ के साथ दो वर्षीय भांजे का इलाज करवाने बाइक क्रमांक एमपी-३५-एमएल-४११४ से टिकुरिहा जा रहा था। जैसे ही ये लोग पुराना माखनपुर के पास पहुंचे कि सामने से आ रही बाइक क्रमांक-एमपी-३५-एमएल-७५९१ इनकी जोरदार भिड़त हो गई जिससे दोनों ही गाडियो में सवार मासूम सहित पांचो लोग लहूलुहान होकर जमीन में गिर गए।

यह भी पढ़े -ट्रक के पहिये घायल के पैरों पर चढ़कर निकलें, दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को जिला चिकित्सालय पन्ना में कराया भर्ती

घायलो में तीनो उक्त तीनों लोगों के अलावा सुखेन्द्र पिता राजा भैया लोध उम्र २६ वर्ष निवासी ग्राम मडऱका थाना धरमपुर तथा नंदकुमार पिता छंगू लोध उम्र २४ वर्ष निवासी रिहूची थाना कांलिजर जिला बंादा उत्तर प्रदेश शामिल है। इसी घटना में बाइक के साथ दूर तक घिसटने के चलते सुनील राजपूत बुरी तरह घायल हो गया तथा उसके पैर उंगलियां टूट गई वहीं उसके साथ बैठे मासूम पुत्र को मामूली चोट आई। घटना की सूचना लोगो को द्वारा तत्काल १०० डायल पुलिस वाहन के अलावा एम्बूलेस को दी गई जिससे डायल १०० वाहन प्रभारी आरक्षक निश्चल सिंह तथा शीतल सेन के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा सभी घायलों को एम्बूलेंस में रखवाकर अजयगढ अस्पताल भिजवाया गया जहां पर उपचार जारी है।

यह भी पढ़े -केन नदीं में बहे आदिवासी महिला व पुरूष का मिला शव, ४ सितम्बर को पत्ती लेने गांव से गए थे नदीं

Created On :   8 Sept 2024 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story