- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वन कर्मियों को धमकी देकर आरोपियों...
पन्ना: वन कर्मियों को धमकी देकर आरोपियों के छुड़ाने के मामले में एफआईआर दर्ज
- वन कर्मियों को धमकी देकर आरोपियों के छुड़ाने के मामले में एफआईआर दर्ज
- जाक थाना पन्ना में शिकायती आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई
डिजिटल डेस्क, पन्ना। वन कर्मियों को धमकी देकर आरोपियों को छुड़ाकर ले जाने की घटना के मामले में अजाक थाना पन्ना में पुलिस द्वारा आरोपियों धीरू यादव पिता गोविन्द यादव निवासी ग्राम सरकोहा, गंगू पिता ताऊ कुशवाहा निवासी सरकोहा तथा कमलेश पिता तांगी आदिवासी निवासी कल्याणपुर के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३५३, २९४, ३२३, ५०६,तथा एससीएसटी एक्ट की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण के अनुसार जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र विश्रामगंज के बीट सरकोहा कक्ष क्रमांक पी-333 में अतिक्रमण कर अवैध रूप से निर्माण करते पाए जाने पर आरोपी गंगू कुशवाहा पिता तांतू कुशवाहा निवासी सरकोहा एवं कमलेश आदिवासी पिता टांगी आदिवासी निवासी कल्याणपुर को मना करने के बाद भी जब वह नहीं मानें तब डिप्टी रेंजर काशी प्रसाद अहिरवार एवं वनरक्षक आदेश चौधरी के द्वारा आरोपियों के खिलाफ पीओआर काटकर दोनोंं आरोपियों को पकडक़र वन परिक्षेत्र कार्यालय विश्रामगंज पन्ना लाया जा रहा था तभी रास्ते में धीरू यादव पिता गोविंद यादव के द्वारा रास्ता रोककर वन कर्मियों के साथ अश्लील अभद्र एवं जाति सूचक गाली-गलौंज एवं जान से मारने की धमकी देते हुए दोनोंं आरोपियों को छुड़ाकर ले जाया गया।
यह भी पढ़े -१५१ सामूहिक कन्या विवाह उत्सव में शामिल होने के लिए शहरवासियों को दिये पीले चावल
वन कर्मियों के द्वारा डीएफओ गर्वित गंगवार, एसडीओ दिनेश गौर एवं रेंजर नितिन राजौरिया को सूचना दी गई। कुछ देर बाद तत्काल वन विभाग की टीम के द्वारा सरकोहा पहुंचकर आरोपियों की तलाश की गई लेकिन तब तक तीनों आरोपी फरार हो चुके थे। पीडित वन कर्मियों के द्वारा आजाक थाना पन्ना में शिकायती आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई।
यह भी पढ़े -पत्नी की प्रेत बाधा दूर करने ओझा को बुलाने पर नाराज पिता ने पुत्र के साथ की मारपीट
Created On :   26 Feb 2024 5:42 PM IST