- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्री ठाकुर बाबा क्रिकेट टूर्नामेण्ट...
पन्ना: श्री ठाकुर बाबा क्रिकेट टूर्नामेण्ट का फाईनल मैच सम्पन्न, बांदा की डिंगवाही टीम ने खोरा टीम को हराया
- श्री ठाकुर बाबा क्रिकेट टूर्नामेण्ट का फाईनल मैच सम्पन्न
- बांदा की डिंगवाही टीम ने खोरा टीम को हराया
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अजयगढ ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोरा के ग्राम सरवंशी में चल रहे ग्रीष्मकालीन सीजन-2024 का पंचायत स्तरीय श्री ठाकुर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 की शुरुआत 10 मई 2024 को हुई थी जिसमें अजयगढ ब्लॉक की लगभग 23 ग्राम पंचायत की टीमों ने भाग लिया। सतना जिला और बाँदा जिले की नरैनी ब्लॉक की 9 पंचायतों की टीमों सहित कुल मिलाकर 32 टीमों ने भाग लिया। श्री ठाकुर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का फाइनल मैच मुकाबला दिनाँक 31 मई दिन शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से खोरा और डिंगवाही बाँदा के बीच खेला गया। यह फाइनल मैच १6-16ओवरों का खेला गया जिसमें खोरा टीम ने टॉस जीतकर पहले डिंगवाही टीम को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया वही डिंगवाही टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 114 रन बनाकर आल आउट हो गई और खोरा टीम के सामने 115 रनों के लक्ष्य रखा। वही खोरा टीम जब बैटिंग करने आई तो खोरा टीम निर्धारित 16 ओवर में मात्र 109 रन ही बना पाई।
यह भी पढ़े -भू-माफियाओं द्वारा नाले के अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर, एसडीएम ने मौके पर खडे होकर करवाई कार्यवाही
इस प्रकार रोमांचक फाइनल मुकाबले की 16वें ओवर की आखिरी गेंद के बाद डिंगवाही टीम ने 6 रनों से जीत कर श्री ठाकुर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। इस मैच की कॉमेंट्री राजेश कुमार लोध और रतन सिंह द्वारा की गई और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। आज इस मैच में एम्पायर की निर्णायक की भूमिका में लोकेंद्र सिंह एवं लालाराम सिंह लोधी रहे। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप टीमों के उत्साहवर्धन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतानंद गौतम, धुव्र सिंह लोधी जिला पंचायत सदस्य पवई, करण सिंह राजपूत, राजेन्द्र लोध सहित विभिन्न गणमान्यजन व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही। इस सफल आयोजन के लिए महारानी अवंती बाई यूथ संगठन की सराहना की और संगठन के सभी युवाओँ को सम्मानित करते हुए आगे भी इस तरह के आयोजन करवाने के लिए लिए हर तरह के सहयोग की बात की।
यह भी पढ़े -विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ब्रह्माकुमारी ने निकाली व्यसनमुक्ति जनजागरुकता बाइक रैली
Created On :   2 Jun 2024 1:27 PM IST