- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- किसानों को पिछले वर्ष विक्रय की गई...
पन्ना: किसानों को पिछले वर्ष विक्रय की गई धान का नहीं मिला मूल्य, कई किसानों के २१ लाख रूपए चार माह से बकाया
डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। वर्ष २०२३-२४ में रैपुरा के किसान द्वारा उपार्जित धान जो उनके द्वारा प्राथमिक साख सहकारी समिति रैपुरा में बेंची गई थी उसका मूल्य आज तक नहीं मिला है। मामले के संबध में ग्राम रूपझिर निवासी किसान सीताराम रजक ने बताया कि उसने अपनी १२४ क्विंटल धान रैपुरा खरीदी केन्द्र में बेचीं थी जिसका कुल २ लाख ७० हजार ६०० रूपए मूल्य हुआ था। उसमें से २ लाख ३४ हजार रूपए का भुगतान किया जा चुका है और ३६ हजार ३०२ रूपए चार माह बीत जाने के बाद भी नहीं मिले हैं। उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने एक शिकायती पत्र तहसीलदार रैपुरा को भी दिया था जिस पर उनके द्वारा कार्यवाही हेतु समिति प्रबंधक को आदेशित किया गया था।
यह भी पढ़े -लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को कारावास एवं जुर्माना
जिस पर समिति प्रबंधक ने तहसीलदार को जबाव प्रस्तुत करते हुए बताया कि उपार्जन वर्ष २०२३-२४ में खरीदी केन्द्र क्रमांक ५९१०९०९९ रैपुरा पैक्स गोदाम जिसमें किसानों को भुगतान किए जाने हेतु २१ लाख ४९ हजार रूपए खाता में नहीं आया है जिस वजह से किसान परेशान हो रहे हैं। पत्र में लेख किया गया है कि नागरिक आपूर्ति निगम से इस संबध में पत्राचार भी किया गया तो उनके द्वारा बजट न होने का हवाला दियागया। वहीं जब नागरिक आपूर्ति निगम की प्रबंधक रिंकी साहू से इस संबध में बात करने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा फोन तक रिसीव नहीं किया गया।
यह भी पढ़े -शील, गंभीरता, विनम्रता दिव्य गुणों की खान है प्रभु श्रीराम: ब्रह्माकुमारी सीता बहिनजी
इनका कहना है
इस संबध में मुझे जानकारी नहीं थी मैं मामले को संज्ञान में लेकर निराकरण करवाने के लिए संबधितजनों को निर्देशित करता हूं।
सुरेश कुमार
कलेक्टर पन्ना
हमारे द्वारा कई बार नागरिक आपूर्ति निगम को भुगतान के लिए पत्र लिखा जा चुका है परंतु अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। लगातार प्रयास किये जा रहे हैं जिससे किसानों को भुगतान किया जा सके।
यह भी पढ़े -हाई वोल्टेज की चिंगारियों से खेतों में भड़की आग, खेतों की नरवाई तथा कुछ किसानों की कटी रखी फसल भी जली
श्री कनौजिया
महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक पन्ना
Created On :   19 April 2024 4:46 AM GMT