पन्ना: ग्राम पाली में विद्युत लाईन टूटी, छ: दिनों से पेयजल सप्लाई बाधित

ग्राम पाली में विद्युत लाईन टूटी, छ: दिनों से पेयजल सप्लाई बाधित
  • जिले की गुनौर तहसील के समीपी ग्राम पाली में विद्युत लाईन का पोल टूटा
  • विद्युत लाईन टूटी, छ: दिनों से पेयजल सप्लाई बाधित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले की गुनौर तहसील के समीपी ग्राम पाली में विद्युत लाईन का पोल टूटने से विद्युत व्यवस्था बाधित है। लाईट न होने से यहां पेयजल के लिए लगाया गया वोरवेल भी नहीं चल पा रहा है जिससे लोग पानी के लिए भी परेशान हो रहे हैं। इस संबध में पावर हाउस महेवा गुनौर कार्यालय बेली फीडर डीएल लाइन के अंतर्गत ग्राम पाली में 11000 केव्हीए लाइन का पोल टूटने से 06 दिन से यहां लाइट बंद है और कार्यालय में जानकारी देने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे गांव वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत व्यवस्था बाधित होने से छोटे और बडे सभी काम ठप्प पडे हैं। लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत शिविर में वाईसी को बकाया बिजली की राशि भी जमा कर दी गई थी। विद्युत पोलों में लगी केबिल भी काफी लंबे समय से खराब होने के बाद भी आज तक नहीं लग पा रही है।

यह भी पढ़े -मतदान दिवस एवं एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में पूर्व प्रमाणित राजनैतिक विज्ञापन ही होंगे प्रकाशित

इनका कहना है

आंधी तूफान के कारण एक पोल टूट गया था सप्लाई प्रभावित नहीं है। वैकल्पिक व्यवस्था बना दी गई है कार्यपालन अभियंता से बात हो चुकी है। दो-तीन दिन में पोल लग जाएगा और नियमित रूप से सप्लाई की जावेगी।

सतीश कुमार

कनिष्ठ अभियंता गुनौर

यह भी पढ़े -नैखाई तलैया के पास नीलगाय को वाहन की टक्कर लगने से हुई मौत

Created On :   5 April 2024 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story