पन्ना: संपूर्णता अभियान उत्सव कार्यक्रम के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित

संपूर्णता अभियान उत्सव कार्यक्रम के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित
  • भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आकांक्षी विकासखण्ड
  • संपूर्णता अभियान उत्सव कार्यक्रम के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आकांक्षी विकासखण्ड अंतर्गत एक जुलाई से 30 सितम्बर 2024 तक संपूर्णता अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस क्रम में जिले के आकांक्षी विकासखण्ड अजयगढ में भी संपूर्णता अभियान उत्सव का लांच ईवेंट कार्यक्रम शनिवार 6 जुलाई को जनपद पंचायत कार्यालय प्रांगण अजयगढ में सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया है। कलेक्टर सुरेश कुमार ने कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर निर्धारित दिवस एवं समय पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जनपद पंचायत सहित शिक्षा विभाग एवं जनअभियान परिषद, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य व कृषि विभाग तथा आजीविका मिशन द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता की जाएगी।

यह भी पढ़े -यातायात पुलिस ने स्कूली ऑटो, ई-रिक्शा चालकों से यातायात नियमों के पालन की अपील

कार्यक्रम स्थल पर गीत, नुक्कड नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता के अलावा पौष्टिक आहार एवं स्वास्थ्य मेला, स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी तथा स्वाइल हेल्थ कार्ड की जागरूकता के लिए स्टॉल भी लगाए जाएंगे। कार्यक्रम के लिए खण्ड पंचायत अधिकारी एस.एन. गर्ग, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार यादव, सहायक यंत्री प्रशांत नायक, उपयंत्री बालकराम नामदेव एवं आशीष विश्वकर्मा, बीईओ नंदपाल सिंह, बीआरसी अरविन्द सिंह, विकासखण्ड समन्वयक क्षमा खरे, महिला बाल विकास अधिकारी सुनीता प्रजापति, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील अहिरवार, प्रबंधक बलभद्र द्विवेदी एवं एनजीओ प्रतिनिधि राजिका खुराना, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एल.पी. उरमलिया तथा सहायक ग्रेड-3 अवधेश मिश्रा एवं कमलेश खरे की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़े -ग्राम दमुईया पहाडी व हरदुआ कोठी में भीषण पेयजल संकट, पानी के लिए ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा

Created On :   4 July 2024 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story