- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अवंतीबाई चौक में बने गढ्ढों में...
पन्ना: अवंतीबाई चौक में बने गढ्ढों में पानी भरने से वाहनों को हो रही परेशानी, पैदल राहगीरों का चलना भी मुश्किल हुआ
- अवंतीबाई चौक में बने गढ्ढों में पानी भरने से वाहनों को हो रही परेशानी
- पैदल राहगीरों का चलना भी मुश्किल हुआ
डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। रैपुरा से पन्ना को जोडऩे वाले मार्ग में अवंती बाई चौक पर जलभराव से रोड की हालात खराब हो गई है। यहां गढ्ढों में पानी भरने से आए दिन लोग फिसल कर गिर रहे हैं। बुधवार को एक किसान के ट्रेक्टर में लगे थ्रेसर का पहिया गड्ढे में गिरने से वह थ्रेसर से अलग हो गया। वहीं से निकल रहे राहगीरों द्वारा मदद की गई जिससे बडा हादसा टल गया। लगभग एक किलोमीटर सडक़ की समस्या कई वर्षों से लगातार चली आ रही है परंतु इसका कोई स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा। लोगों ने कहा कि यहां ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे क्योंकि निकलने का रास्ता ही नही बचा है।
यह भी पढ़े -यात्री प्रतीक्षालय में लगे फ्रीजर से सड़क पर फैल रहा दूषित पानी
यहां से गुजर रहे एक बाइक सवार ने कहा कि यहां से बड़ी मुश्किल से लोग निकल पा रहे हैं कई लोग यहां गिरते भी हैं। कुछ माह पूर्व जब लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री से बात की थी तो उन्होंने बताया था कि १.५ किलोमीटर के सीसी रोड निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है जल्द ही काम शुरू कराया जायेगा परंतु महीनों बीत जाने के बाद भी अभी भी स्थिति जस की तस है।
यह भी पढ़े -नमामि गंगे अभियान हेतु आयोजित की गई निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता
इनका कहना है
मैं आज ही एसडीओ को मामले को दिखवाने को कहता हूं।
बी.के. त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री पीडब्लूडी
मैं पीडब्ल्यूडी मंत्री से इस संबंध में बात कर जल्द समस्या के समाधान का प्रयास करता हूं।
प्रहलाद लोधी, विधायक पवई
यह भी पढ़े -कलश यात्रा के साथ श्री जुगल किशोर मंदिर में भागवत कथा प्रारंभ,१८ जून तक आयोजित होगी कथा
Created On :   13 Jun 2024 1:27 PM IST