- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को...
पन्ना: विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को गुणवत्ताविहीन नि:शुल्क गणवेश वितरण न करें
- ग्राम खबरी कल्दा सिलाई सेंटर का निरीक्षण किया गया
- विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को गुणवत्ताविहीन नि:शुल्क गणवेश वितरण न करें
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र पवई ने आज ५ मार्च को पवई विकासखण्ड अंतर्गत जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी, जनशिक्षक समस्त, प्रधानाध्यापक शासकीय माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला समस्त को एक पत्र लिखा है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि जनपद पंचायत पवई उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह द्वारा १२ जनवरी २०२४ को ग्राम खबरी कल्दा सिलाई सेंटर का निरीक्षण किया गया जिसमें नि:शुल्क गणवेश की गुणवत्ता निर्धारित मापदण्डों के अनुकूल नहीं पाई गई। जिसकी जांच सीईओ कार्यालय पवई में विचाराधीन है।
यह भी पढ़े -देवेन्द्रनगर, सलेहा और मडला शराब दुकान समूह के ठेके की कार्यवाही सम्पन्न, अजयगढ अभी भी शेष
जारी पत्र के माध्यम से पवई विकासखण्ड के शासकीय माध्यमिक व प्राथमिक शाला के समस्त प्रधानाध्यापकों व जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी, जनशिक्षक को अवगत कराया गया है कि शालाओं निर्धारित मापदण्डों के अनुसार ही गुणवत्तापूर्ण नि:शुल्क गणवेश संबधित फर्मों से प्राप्त कर वितरण की कार्यवाही एसडीएम अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों के समक्ष करवायें जाना सुनिश्चित करें। गुणवत्ताविहीन नि:शुल्क गणवेश वितरित न करवाई जायें। बीआरसी पवई द्वारा जारी किये गए पत्र की प्रति जनपद पंचायत पवई के उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह व जिला शिक्षा केन्द्र के परियोजना समन्वयक को भेजी गई है।
यह भी पढ़े -वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा, रैपुरा में ग्रामीण युवाओं को दिया गया रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण
Created On :   6 March 2024 5:35 PM IST