- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- डीजे सांउड एसोसिएशन ने सौंपा...
पन्ना: डीजे सांउड एसोसिएशन ने सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन
- डीजे सांउड एसोसिएशन ने सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन
- समस्त डीजे संचालकों ने की कलेक्टर से मांग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। डीजे सांउड एसोसिएशन द्वारा कलेक्टर पन्ना के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें ज्ञापन के माध्यम से समस्त डीजे संचालकों ने मांग की है कि शासन द्वारा जो सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाइन का हवाला देते धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तार यंत्र पर पाबंदी लगाई है, जिससे हमारे डीजे सांउड व्यापार पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। जबकि हमारा मुख्य कार्य शादी विवाह में सांउड सर्विस देना होता है। शासन द्वारा शादियों में केवल दो बॉक्स की अनुमति प्रदान की गई। जिससे इस कार्य करने लगने वाले ड्रायवर, हेल्पर, ऑपरेटर को बेरोजगार कर दिया है।
समस्त डीजे संचालकों ने सरकार से मांग की है कि मानक परीक्षण के आधार पर शादी विवाह में कार्य करने की अनुमति दी जाये। सरकार को हम पूर्णता भरोसा दिलाते हैं कि हमारे द्वारा सभी मानकों एवं सरकार द्वारा जो भी गाईडलाईन जारी की जायेगी उसका पालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारा व हमसे जुडे अन्य लोगों के परिवार की अजीविका साधन केवल यह डीजे सांउड सर्विस ही है। ज्ञापन सौंपने वालो में सतीश वर्मन, शिवम विश्वकर्मा, अभिषेक, अंकित, अविनाश, गौरव ओमरे, जीतेन्द्र आदि शामिल रहे।
Created On :   4 Jan 2024 11:39 AM IST