पन्ना: संभागायुक्त ने की राजस्व महाअभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा

संभागायुक्त ने की राजस्व महाअभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा
  • संभागायुक्त ने की राजस्व महाअभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा
  • शाहनगर एसडीएम एवं तहसीलदार न्यायालय का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने आज शाहनगर पहुंचकर जिले में आगामी 29 फरवरी तक संचालित होने वाले राजस्व महाअभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा की। जनपद पंचायत शाहनगर के सभाकक्ष में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिले के सभी राजस्व अधिकारियों से चर्चा कर समय सीमा में महाअभियान के कार्यों में गति लाने तथा शासन के निर्देशानुसार आम नागरिकों के राजस्व प्रकरणों का निराकरण समयावधि में करने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर कलेक्टर हरजिंदर सिंह, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, एसडीएम श्रुति अग्रवाल, तहसीलदार कोमल सिंह, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख राजेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कमिश्नर डॉ. रावत ने कहा कि राजस्व महाअभियान के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा अभियान के माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आम जनता के लंबित प्रकरणों के निराकरण में किसी भी स्तर पर विलंब न हो।

यह भी पढ़े -न्यू मॉरिशन विद्यालय के वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओ ने प्रस्तुत किए विभिन्न कार्यक्रम

इस दौरान राजस्व न्यायालयों में लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित अभिलेख का दुरूस्तीकरण भी किया जाए। नवीन राजस्व प्रकरण को आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश भी दिए। कमिश्नर ने कहा कि 6 माह पुराने प्रकरणों का अनिवार्य रूप से शत प्रतिशत निराकरण किया जाए। महाअभियान में सभी अविवादित प्रकरणों के निराकरण के लिए निर्देशित किया। साथ ही खसरे व नक्शे की लिंकिंग और उत्तराधिकार प्रकरणों के निपटारा सहित समग्र का आधार से ई-केवायसी और आधार लिंकिंग प्रक्रिया भी पूर्ण करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य अंतर्गत बीएलओ द्वारा प्रस्तुत फार्म 6, 7 एवं 8 की समीक्षा भी की गई। साथ ही पीएम एवं सीएम किसान सहित शासन की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। संभागायुक्त ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय शाहनगर एवं तहसीलदार न्यायालय शाहनगर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों के सुव्यवस्थित संधारण के लिए कहा। राजस्व न्यायालय के बेहतर तरीके से संचालन के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर कार्यालय पहुंचे आगंतुको से चर्चा कर समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़े -दस्तक विटामिन ए अनुपूरण अभियान का हुआ शुभारंभ

Created On :   1 Feb 2024 10:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story