पन्ना: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सचिव नारायण सिंह राजपूत निलंबित

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सचिव नारायण सिंह राजपूत निलंबित
  • जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सचिव नारायण सिंह राजपूत निलंबित
  • नलजल योजना के मेन्टेनेंस कार्य के एवज में पुन: 15 हजार रूपए की मांग की

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय ने जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत ग्राम पंचायत बसौरा के सचिव नारायण सिंह राजपूत को निलंबित करने की कार्यवाही की है। जिला पंचायत में प्रस्तुत लिखित शिकायत अनुसार सचिव ने बसौरा में नलजल योजना अंतर्गत किए गए कार्य का हैण्डओवर ग्राम पंचायत को प्रदान करने के लिए अनुचित राशि की मांग की थी। इसके अतिरिक्त सचिव ने हैण्डओवर हो चुकी नलजल योजना के मेन्टेनेंस कार्य के एवज में पुन: 15 हजार रूपए की मांग की।

यह भी पढ़े -ऑटो चालकों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

इस संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा जिला पंचायत सीईओ को 5 अप्रैल को आवेदन प्रस्तुत कर बतौर साक्ष्य मोबाइल रिकार्डिंग सुनाई गई। प्रथम दृष्टया अनुचित राशि की मांग संबंधी शिकायत सत्य प्रतीत होने और सचिव का कृत्य म.प्र. पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम 3 के प्रावधानों के प्रतिकूल होने पर तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में निलंबित सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय गुनौर निर्धारित किया गया है और आगामी आदेश तक ग्राम रोजगार सहायक सोमवती अहिरवार को सचिवीय प्रभार सौंपा गया है।

यह भी पढ़े -सड़क हादसे में पिता के बाद इलाज के दौरान बेटे की भी हुई मौत, ह्रदय विदारक हादसे से खमतरा गांव हुआ गमगीन

Created On :   6 April 2024 7:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story