- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा...
पन्ना: मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न
- मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न
- ५७ विद्यालयों से मार्गदर्शी शिक्षक के साथ शामिल हुई छात्र-छात्राओ की चार सदस्यी टीमें
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज शनिवार २७ जुलाई को जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाईट पन्ना में किया गया। दो चरणो में आयोजित हुई परीक्षा में प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन सुबह १० से १२ बजे की अवधि में किया गया। जिसमें ५७ विद्यालय में से विद्यार्थियो की तीन सदस्यीय टीम अपने-अपने विद्यालय के मार्गदर्शी शिक्षक के साथ उपस्थित हुई और लिखित प्रतियोगिता में सम्मलित हुई। द्वितीय चरण में आडियो विजुअल राउंड क्विज प्रतियोगिता दोपहर २:३० बजे से आयोजित की गई जिसमें लिखित परीक्षा में प्रथम ६ स्थान प्राप्त विद्यालयों शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंवरपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुर, शासकीय माडल स्कूल पन्ना, शाासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारी, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना एवं शासकीय हाई स्कूल जसवंतपुरा की टीमें शामिल हुई। ऑडियो विजुअल के कुल १० राउंड में तीन टीमों शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धरमपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंवरपुर विजेता बनी वहीं ं उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना सीएम राइस पन्ना एवं शासकीय हाई स्कूल जसवंतपुरा उपविजेता बनी।
यह भी पढ़े -सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, बैल की भी हुई मौत
मध्यान्तर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आनंदम अल्प विराम योग की हुई प्रस्तुतियां
क्विज प्रतियोगिता के प्रथम चरण अंतर्गत दोपहर १० से १२ बजे तक आयोजित लिखित परीक्षा सम्पन्न होने के बाद माध्यान्तर अवधि में १२:३० बजे से २:३० बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आनंदम अल्पविराम योग गीत की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें छात्र-छात्रायें भाव विभोर होकर आनंदित हो गए। माध्यान्तर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम गतिविधि में आनंदम सहयोगी श्रीमती सीता चतुर्वेदी, निर्मल मिश्र, सेवानिवृत्त योग शिक्षक मनोज शर्मा चंद्रभान सेन का विशेष सहयोग रहा। मार्गदर्शन कैरियर काउंसलिंग की रोजच प्रस्तुति सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रमोद अवस्थी द्वारा दी गई। आयोजन में कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार, सीईओ संघ प्रिय, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चतुर्वेदी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़े -आर्यिका विरम्याश्री एवं विसंयोजनाश्री देेवेन्द्रनगर में करेगी चार्तुमास, वर्षा योग का स्थापना कार्यक्रम हुआ आयोजित
विजेता तथा उपविजेता टीमों को दिए गए पदक
कार्यक्रम के समापन की बेला में अशोक चतुर्वेदी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना, जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे, डीपीसी अजय गुप्ता, पर्यटन विभाग से सुमित, प्रदीप खरे की गरिमाई उपस्थित में पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चतुर्वेदी एवं डीईओ श्री खरे द्वारा दीप प्रज्जवलन पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथि देवो भव की परंपरा के अनुसार माल्यार्पण कर स्वागत किया गया विजेता एवं उपविजेता टीम को पदक एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। छात्र-छात्राओं को यात्रा के लिए कूपन भी वितरित किए गए। क्विज मास्टर के रूप में रामकिशोर गर्ग, मूल्यांकन अधिकारी प्रभारी हरीराम माली डाइट जूरी सदस्य के रूप में प्रदीप खरे, प्रमोद अवस्थी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में पुष्पराज परमार, हरीराम माली डाइट पन्ना, राज किशोर शर्मा, कमलेश त्रिपाठी, कृष्ण शरण त्रिपाठी, सुनील कुमार पाण्डेय, अवध बिहारी दहायत, शिवकुमार वर्मा, गया प्रसाद प्रजापति, नरेंद्र गुप्ता, श्रीमती रश्मि गुप्ता, बालकिशन प्रजापति, दिनेश कुमार अवस्थी, लक्ष्मीकांत, निगम सहायक ग्रेड-2 डाइट पन्ना का सराहनीय सहयोग प्रदान किया।
यह भी पढ़े -एसबीआई मुख्य शाखा पन्ना के एटीएम में डकैती की योजना बना रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Created On :   28 July 2024 1:10 PM IST