- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- घर से रास्ता भटके चार वर्षीय बालक...
पन्ना: घर से रास्ता भटके चार वर्षीय बालक को डायल १०० ने मिलाया परिजनों से
- थाना कोतवाली के बेनीसागर तिराहे के पास
- घर से रास्ता भटके चार वर्षीय बालक को डायल १०० ने मिलाया परिजनों से
डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना कोतवाली के बेनीसागर तिराहे के पास एक ०४ वर्षीय बालक लोगों को मिला पता करने पर जानकारी मिली कि यह बालक अपने घर का रास्ता भटक गया है जिस पर इसकी सूचना डायल १०० कंट्रेाल रूम को दी गई। जिस पर थाना कोतवाली में तैनात डायल १०० के स्टॉफ आरक्षक वीरेन्द्र पाठक एवं पायलट जितेन्द्र रैकवार ने मौके पर पहुंचकर बालक को अपने संरक्षण में लिया। जब उससे उसका नाम व पता पूंछा गया तो उसने अपना नाम साकिर बताया बालक साकिर को लेकर डायल १०० स्टॉफ वाहन में बैठाकर थाना लेकर आये और बालक के संबध में सूचना प्रसारित कराई गई जिस पर जानकारी लगते ही बच्चे के पिता यूनुस खान थाना आये और उनके द्वारा पहचान करने पर पुष्टि होने के बाद बालक को उसके पिता यूनुस के सुपुर्द किया गया। बताया जा रहा है कि बालक अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी वह खेलते-खेलते अपने घर से दूर आ गया था और अपने घर का रास्ता भटक गया था।
यह भी पढ़े -निर्देश देने के बाद भी नहीं दी सचिव ने आरटीआई की जानकारी, सचिव के विरूद्ध जपं सीईओ ने कार्यवाही के लिये लिखा पत्र
Created On :   20 July 2024 2:31 PM IST