डायल १०० आरक्षक के साथ झूमाझटकी, मामला दर्ज गुनौर थाने के ग्राम कमलपुरा की घटना

डायल १०० आरक्षक के साथ झूमाझटकी, मामला दर्ज गुनौर थाने के ग्राम कमलपुरा की घटना

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर थाना अंतर्गत इवेन्ट पर ग्राम भटनवारा पहँुची १०० डायल टीम के आरक्षक के साथ आरोपी युवक धीरेन्द्र पटेल निवासी कमलपुरा द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहँुचाते हुए लिपटकर आरक्षक की नेम प्लेट तोडक़र फेंकने, धक्का मुक्की करते हुए जमीन में गिरा देने की घटना सामने आई है। फरियादी १०० डायल आरक्षक जीतेन्द्र सिंह जौनवार पिता रामहेत सिंह उम्र ३२ वर्ष निवासी ग्राम तोर बागचीनी जिला मुरैना हाल थाना गुनौर की रिपोर्ट पर आरोपी धीरेन्द्र पटेल निवासी कमलपुरा के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 353, 332, 186, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। मामले को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार दिनांक ०१ सितम्बर २०२३ को १०० डायल वाहन में पायलट को ड्यूटी के दौरान इवेन्ट मिली कि एक व्यक्ति द्वारा गांव की लडक़ी से जबरदस्ती शादी करने और सुसाईड की धमकी दी जा रही है। कॉलर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर १०० डायल की टीम के पायलट पुष्पेन्द्र तथा आरक्षक जीतेन्द्र मौके पर पहुंचे तथा विवाद कर रहे युवक धीरेन्द्र को विवाद करने से रोका गया तो आरोपी धीरेन्द्र पटेल मना करने पर आरक्षक के शरीर से लिपट गया व नेम प्लेट तोडक़र फेंक दी तथा धक्का देकर गिरा दिया जिससे आरक्षक को हांथों और कोहनी में चोटे आईं हैं। बबलू पटेल और भटनवारा के सरपंच ने बीच-बचाव कर बचाया जाते समय आरोपी द्वारा बुरी-बुरी गालियां देते हुए कहा कि यदि बीच में पडोगे तो जान से मार देगे।

Created On :   3 Sept 2023 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story