- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अवैध रूप से राशि मांगने वाले बीट...
पन्ना: अवैध रूप से राशि मांगने वाले बीट गार्ड को डीएफओ ने किया निलंबित
- उत्तर वनमण्डल के वन परिक्षेत्र पन्ना
- अवैध रूप से राशि मांगने वाले बीट गार्ड को डीएफओ ने किया निलंबित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। उत्तर वनमण्डल के वन परिक्षेत्र पन्ना की बीट तिलगवां के कार्य क्षेत्र अंतर्गत दिनांक २३ मई २०२४ को जगमेल प्रसाद जडिय़ा वनरक्षक द्वारा ट्रैक्टर से किए जा रहे पत्थर परिवहन के दौरान वैधानिक कार्यवाही नहीं किए जाने के एवज में अवैध रूपयो की मांग कर रूपये लिए जाने संबंधी प्राप्त शिकायत की प्राथमिक जांच उपवनमण्डलाधिकारी पन्ना द्वारा किए जाने पर प्राप्त वीडियो एवं शिकायत के आधार पर उत्तर वनमण्डलाधिकारी गर्वित गंगवार ने आज ३ जुलाई को तत्काल से प्रभाव से निलंबित किए जाने संबंधी आदेश जारी किए है। जारी निलंबन आदेश में उल्लेख किया गया है कि निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय वन परिक्षेत्र अजयगढ रहेगा व निलंबन कार्य में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता का पात्रता होगी।
यह भी पढ़े -संपूर्णता अभियान उत्सव कार्यक्रम के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित
Created On :   4 July 2024 5:55 PM IST