- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बीच-बचाव करने वालों के विरूद्ध...
पन्ना: बीच-बचाव करने वालों के विरूद्ध मामला दर्ज होने के खिलाफ एसपी को सौंपा गया मांग पत्र
- बीच-बचाव करने वालों के विरूद्ध मामला दर्ज होने के खिलाफ एसपी को सौंपा गया मांग पत्र
- प्रायवेट मोटर कर्मचारी कल्याण युवक मण्डल ने मांग न पूरी होने पर दी हडताल की चेतावनी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रायवेट मोटर कर्मचारी कल्याण युवक मण्डल के तत्वाधान में पदाधिकारियों व बस चालकों ने पुलिस अधीक्षक को एक मांग पत्र सौंपा है। जिसमें उल्लेख किया है कि फरियादी अर्जुन पटेल तनय हरिप्रसाद पटेल जो ओम सांई राम बस का चालक है। जैसे ही वह अजयगढ बस स्टैण्ड पहुंचा तो आकाश गुप्ता जिनका इंदौर से पार्सल आया था लेने आया था और वह धमकी देता था कि अजयगढ गाडी लेकर आओगे तो पार्सल लेकर आना ही पडेगा। जैसे ही चालक के द्वारा कहा गया कि यदि कंडेक्टर लोकेन्द्र यादव को मालुम होता तो पार्सल नहीं आता इतना कहते ही बस ड्राईवर को आकाश गुप्ता द्वारा मारना शुरू कर दिया क्योंकि ड्रायवर मजदूर इंसान है कोई बचाने नहीं आया। इसके बाद आकाश को मारते देख उसक भाई भी डंडा लेकर आया फिर दोनों मिलकर मारने लगे। बस का कांच भी तोड दिया।
यह भी पढ़े -बेरोजगारों को रोजगार से जोडने आरण्य भवन में शिविर आयोजित
शिकायती पत्र में उल्लेख किया कि गाडी का हेल्पर दिनेश अहिरवार दौडते हुए आया और चिल्लाया तो वहां बैठे लोगों ने मनोज तिवारी, राजू सुल्लेरे, सुनील विश्वकर्मा, लोकेन्द्र यादव आदि लोगों ने बीच-बचाव किया। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे बडी मुश्किल से रिपोर्ट दर्ज की गई। दिनांक ३ मार्च २०२४ को जिन लोगों ने बीच-बचाव कर छुडवाया था उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। मांग पत्र के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि मारपीट करने वाले आकाश और उसके भाई के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई व बचाने वाले लोगों के ऊपर बनाये गए फर्जी मुकदमा को वापिस नहीं लिया गया तो समस्त बस चालक हडताल पर चले जायेंगे जिसकी सम्पूर्ण जबावदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
यह भी पढ़े -कृषि महाविद्यालय पन्ना ने मनाया पहला कालेज दिवस
इनका कहना है
विवाद दोनों पक्षों के बीच में हुआ है पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। दोनों की तरफ से शिकायत दिये जाने पर मामला दर्ज किये गए थे। पुलिस की विवेचना जारी है उसमें जो आयेगा उसके बाद कार्यवाही की जायेगी।
रामहर्ष सोनकर, थाना प्रभारी अजयगढ
Created On :   5 March 2024 4:35 PM IST