- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ओलावृष्टि होने से गेहूं, चना व...
पन्ना: ओलावृष्टि होने से गेहूं, चना व सरसों की फसलों को नुकसान
By - Bhaskar Hindi |28 Feb 2024 2:34 PM IST
- मंगलवार २७ फरवरी को एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली
- ओलावृष्टि होने से गेहूं, चना व सरसों की फसलों को नुकसान
डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। मंगलवार २७ फरवरी को एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली और सुबह-सुबह आसमान में बादलों का डेरा जमना शुरू हुआ जो कुछ ही देर घनघोर काली घटाओं में बदल गया और देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ रैपुरा क्षेत्र में ओलावृष्टि भी हुई बताया जा रहा है कि ओलों का आकार बेर के सामान था जिससे क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में गेहूं, चना, मसूर, मटर व सरसों की फसलों को काफी नुकसान बताया जा रहा है क्योंकि वर्तमान में मसरी व बटरी की कटाई शुरू हो गई और इस प्रकार बारिश और ओलावृष्टि होने से फसलों के सडने का खतरा बन गया है। जानकारी अनुसार क्षेत्र के ग्राम कुआंखेडा, इमलिया व डोहली में ओलावृष्टि हुई है।
यह भी पढ़े -जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने किया मण्डल परीक्षाओं का निरीक्षण
Created On :   28 Feb 2024 2:34 PM IST
Next Story