- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जमीनी विवाद पर घर पहुंचे चचेरे...
पन्ना: जमीनी विवाद पर घर पहुंचे चचेरे भाईयों ने की मारपीट
- गुनौर थाना के ग्राम सलगढ़ा में जमीनी विवाद
- जमीनी विवाद पर घर पहुंचे चचेरे भाईयों ने की मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर थाना के ग्राम सलगढ़ा में जमीनी विवाद के चलते घर पहुंचे चचेरे भाईयों द्वारा फरियादी सहित उसकी पत्नी एवं पुत्री के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी राजेश सिंह पिता साहब सिंह राजपूत ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक १ जुलाई २०२४ की रात्रि करीब १ बजे की बात है। जमीनी विवाद के चलते उसके चचेरे भाई घर के सामने सडक़ पर गालियां दे रहे थे तो वह दरवाजा खोलकर बाहर आया चाचा का लडक़ा यादवेन्द्र हांथ में पत्थर व अरूणपाल डण्डा लिए था जैसे ही मैं बाहर निकला तो अरूणपाल ने डण्डा मारा। पुत्री दीपाली बचाने आई तो यादवेन्द्र ने उसे पत्थर मारा चिल्लाने पर पत्नी ऊषा सिंह व लडके दीपेन्द्र सिंह बीच-बचाव के लिए आये तब यादवेन्द्र व अरूणपाल कह रहे थे कि अगर रिपोर्ट करने जाओगे तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट पुलिस ने आरोपीगण यादवेन्द्र व अरूणपाल के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 296, 351(2)(3), 3(5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़े -यातायात पुलिस ने स्कूली ऑटो, ई-रिक्शा चालकों से यातायात नियमों के पालन की अपील
Created On :   4 July 2024 12:14 PM GMT