पन्ना: छत्रशाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित होगा दीक्षारंभ समारोह, १ से ३ जुलाई तक नवप्रवेशी छात्रों के लिए आयोजित होगीं गतिविधियां

छत्रशाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित होगा दीक्षारंभ समारोह, १ से ३ जुलाई तक नवप्रवेशी छात्रों के लिए आयोजित होगीं गतिविधियां
  • छत्रशाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित होगा दीक्षारंभ समारोह
  • १ से ३ जुलाई तक नवप्रवेशी छात्रों के लिए आयोजित होगीं गतिविधियां

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के अग्रणी महाविद्यालय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस छत्रसाल शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में दिनांक 01 जुलाई से 03 जुलाई तक दीक्षारम्भ समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार ने महाविद्यालय के वर्तमान विद्यार्थियों एवं नव प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रात: ०9 से महाविद्यालय में उपस्थित होने हेतु आव्हान किया तथा नव प्रवेशित विद्यार्थियो को इस में अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इसके पश्चात उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार एवं महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थियों को शासन की योजनाओं एवं विजन की जानकारी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया जाएगा तत्पश्चात उसी दिन संकाय एवं कर्मचारियों का परिचय कराया जाएगा तथा परिसर का अवलोकन भी कराया जाएगा। इसी दिवस राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शैक्षणिक संरचना एवं परीक्षा प्रणाली से भी परिचय कराया जाएगा।

यह भी पढ़े -राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 सितंबर को

वरिष्ठ छात्रों के साथ इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन तथा आइस ब्रेकिंग सत्र का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस महाविद्यालय द्वारा शैक्षणिक अधिनियम और दिशा निर्देश तथा शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी छात्रवृत्तियों को भी विस्तार पूर्वक बताया जाएगा। समस्त विद्यार्थियों को प्रयोगशालाओं, डिजिटल संसाधनों का अवलोकन तथा पुस्तकालय का भ्रमण भी कराया जाएगा। विद्यार्थियों को विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ अंतर्गत परामर्श एवं प्लेसमेंट सेल का अवलोकन कराया जाएगा तथा प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन भी होगा। कार्यक्रम के तृतीय दिवस संवेदीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम, सूचना का अधिकार, साइबर एवं बौद्धिक संपदा अधिकार, स्वास्थ्य और कल्याण अभिविन्न्यास, सुरक्षा और बचाव संबंधी जानकारी, छात्रावास, परिवहन, विद्यार्थी क्लब आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। इसी संदर्भ में महाविद्यालय के पूर्व छात्रों से चर्चाए खेल और फिटनेस गतिविधियांए टैलेंट हंट, सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी विद्यार्थियों से आव्हान किया गया है कि सभी नव प्रवेशित छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में कार्यक्रम स्थल महाविद्यालय कला भवन बस स्टैंड के पास में उपस्थित हों जिससे महाविद्यालय की समस्त गतिविधियों से परिचित हो सकें।

यह भी पढ़े -दो पक्षों के बीच हुए विवाद में चले लाठी-डण्डे, शाहनगर थाना अंतर्गत कचौरी गांव स्थित खिरका हार में हुई घटना

Created On :   30 Jun 2024 10:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story