शाहनगर थाना क्षेत्र में मछली मारने को लेकर उपजा विवाद

शाहनगर थाना क्षेत्र में मछली मारने को लेकर उपजा विवाद

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर थाना क्षेत्र के हरवंशपुरा स्टाप ङेम में मछली मारने को लेकर विवाद इतना बढ गया कि बीजाखेङा गांव के लगभग 170 ग्रामीणों ने न्याय की गुहार लगाते हुये थाना पहुंच गए। प्राप्त जानकारी अनुसार दिशाहनगर थाना क्षेत्रलीप सिंह पिता दरयाव सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी बीजाखेङा ने अपने सैकङों साथियों के साथ मंगलवार की रात 10 बजे थाना शाहनगर पहुंचे। उनके द्वारा बताया गया कि वह बीजाखेङा का निवासी है और खेती करना ही उसकी अजीविका एक मात्र साधन है। मंगलवार को मैं अपने हरवंशपुरा तालाब जो गदौरा हार में है धान की फसल देखने गया तभी सामने से विकास पारधी पिता मोहन पारधी एवं उसका भाई आया और कहने लगा की मैं ङेम में मछलो पालता हूं तुम मछली क्यों पकडते हो और वह मेरे साथ गाली-गलौंच करने लगा तथा मेरे सिर पर डण्डे से प्रहार किया जिससे मैं लहुलुहान हो गया। जिस पर मेरे द्वारा आवाज लगाई जिस पर आरोपीगण वहां से भाग निकले।

मामले को गंभीरता से लेते हुये शाहनगर पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर आईपीसी की धारा 323, 294, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।

इनका कहना है

फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

लखन लाल प्यासी

प्रधान आरक्षक थाना शाहनगर

Created On :   20 July 2023 10:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story