- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- देवेन्द्रनगर, सलेहा और मडला शराब...
पन्ना: देवेन्द्रनगर, सलेहा और मडला शराब दुकान समूह के ठेके की कार्यवाही सम्पन्न, अजयगढ अभी भी शेष
- देवेन्द्रनगर, सलेहा और मडला शराब दुकान समूह के ठेके की कार्यवाही सम्पन्न
- अजयगढ अभी भी शेष ठेके की कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में चल रही शराब दुकान समूहों में कल शेष रहे चार समूहों में से तीन पर टेंडर प्राप्त हुये हैं। आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि जिले में नवीनीकरण के पश्चात चार शराब दुकान समूह देवेंद्रनगर, सलेहा, मडला और अजयगढ शेष रह गये थे। शेष बचे समूहों पर 4 मार्च तक ई-टेण्डर आमंत्रित किये गए थे। चार समूहों में से देवेंद्रनगर, सलेहा और मडला पर एक-एक ई-टेंडर की प्राप्ति हुई है। शासन द्वारा उक्त समूहों पर आरक्षित मूल्य वर्तमान वर्ष के मूल्य से 15 प्रतिशत वृद्धि कर निर्धारित किये गये हैं। तीनों समूहों पर 15 प्रतिशत मूल्य बढकर ही ई-टेंडर प्राप्त हुए हैं। देवेन्द्रनगर समूह में निर्धारित आरक्षित मूल्य 9 करोड 42 लाख 27 हजार 149 रुपये के विरुद्ध अमित शर्मा सतना द्वारा 16.25 प्रतिशत राशि बढकर 9 करोड 52 लाख 53 हजार 545 रुपये का टेंडर ऑफर दिया गया। सलेहा समूह में आरक्षित मूल्य 8 करोड 26 लाख 51 हजार 944 रुपये के विरुद्ध अमित शर्मा सतना द्वारा 18.48 प्रतिशत बढाकर 8 करोड 51 लाख 52 हजार 530 रुपये का टेंडर ऑफर दिया।
यह भी पढ़े -स्वच्छ एवं सुन्दर पन्ना के लिए सभी का प्रयास जरूरी: पूर्व मंत्री श्री सिंह
मडला समूह में आरक्षित मूल्य 1 करोड 95 लाख 95 हजार 956 रूपये के विरुद्ध रवि कुमार लखेरा द्वारा 17.88 प्रतिशत बढाकर 2 करोड 25 लाख 35 हजार 349 रुपये का टेंडर ऑफर दिया। तीनं समूहों पर निर्धारित 15 प्रतिशत वृद्धि से अधिक मूल्य के टेंडर ऑफर प्राप्त होने से जिला समिति द्वारा स्वीकार किये गए। शराब दुकानों के निष्पादन के लिए गठित जिला समिति में पदेन अध्यक्ष कलेक्टर हरजिंदर सिंह, पदेन सचिव जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार सिंह, पदेन सदस्य पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा, पदेन सदस्य जिला पंचायत सीईओ संघप्रिय कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहे। अब पन्ना जिले के 16 शराब दुकान समूहों में कुल 15 समूहों का निष्पादन हो चुका है। केवल एक समूह अजयगढ शेष है। अजयगढ समूह के लिए पुन: विज्ञप्ति जारी की गयी है। जिसमें ई-टेंडर के द्वितीय चरण में दिनांक 6 मार्च से प्रात: 10 बजे से 11 मार्च को दोपहर 2 बजे तक ऑनलाइन ई-टेंडर डाले जा सकते हैं। 11 मार्च को 2:30 बजे जिला समिति के समक्ष ई-टेंडर खोले जाएंगे। पन्ना जिले में संचालित एकमात्र भांग दुकान अजयगढ का भी टेंडर द्वारा निष्पादन हुआ। आरक्षित मूल्य 1 लाख 34 हजार 585 के विरुद्ध राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता द्वारा 1 लाख 34 हजार 592 रुपये टेंडर ऑफर मूल्य दिया गया।
यह भी पढ़े -वन परिक्षेत्र मोहन्द्रा, रैपुरा में ग्रामीण युवाओं को दिया गया रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण
Created On :   6 March 2024 5:32 PM IST