पन्ना: पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा निर्मित किए गए सीमा चिन्हों को नष्ट करने की शिकायत

पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा निर्मित किए गए सीमा चिन्हों को नष्ट करने की शिकायत
  • पन्ना शहर के टिकुरिया मोहल्ला निवासी
  • पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा निर्मित किए गए सीमा चिन्हों को नष्ट करने की शिकायत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के टिकुरिया मोहल्ला निवासी नरेंद्र कुमार दीक्षित ने कलेक्टर को एक शिकायत करते हुए बतलाया कि उनकी कृषि भूमि खसरा क्रमांक 162/ 2 199 रकवा क्रमश: 0.18, 1.42 हेक्टेयर जो ग्राम खरगुवा पटवारी हल्का बिलखुरा तहसील व जिला पन्ना मध्य प्रदेश में स्थित है उक्त कृषि भूमि आवेदक के मलकाना स्वामित्व स्वत्व की भूमि है जिसका आवेदक ने दिनांक 25 जून 2024 को सीमांकन कराया था सीमांकन के दौरान हल्का पटवारी व राजस्व निरीक्षक द्वारा जो सीमा चिन्ह निर्मित कराए थे उन सीमाचिन्हों को सौरभ शर्मा की सलाह व सहयोग से लक्ष्मीकांत शर्मा एवं गौरव शर्मा के द्वारा नष्ट कर दिया गया है तथा खेत को जुतबा दिया गया है। आवेदक द्वारा हल्का पटवारी व राजस्व निरीक्षक द्वारा निर्मित कराई गई सीमाचिन्हों को नष्ट करने के अपराध में सौरभ शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, गौरव शर्मा के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। आवेदक के द्वारा थाना प्रभारी बृजपुर को भी इसकी शिकायत दी गई है।

यह भी पढ़े -प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं ने किया पौधरोपण

Created On :   23 July 2024 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story