पन्ना: कलेक्टर ने अजयगढ क्षेत्र का किया भ्रमण, लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा

कलेक्टर ने अजयगढ क्षेत्र का किया भ्रमण, लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा
  • कलेक्टर ने अजयगढ क्षेत्र का किया भ्रमण
  • लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नवागत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने रविवार को अजयगढ क्षेत्र का भ्रमण कर लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर द्वारा उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्रों में स्थापित विभिन्न नाकों का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान तहसीलदार और थाना प्रभारी से नाकों पर जांच के संबंध में चर्चा कर नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को गंभीरतापूर्वक दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े -मतदान दल कर्मियों को प्रशिक्षण केन्द्र में मतदान की मिलेगी सुविधा

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार कार्यालय अजयगढ का मुआयना भी किया। इस मौके पर अधिकारियों से निर्वाचन संबंधी अन्य जानकारी प्राप्त कर मतदान केंद्रों पर मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने और जागरूकता गतिविधियों के जरिए आम नागरिकों को मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होंने तहसीलदार और थाना प्रभारी को गुण्डे, बदमाश और आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के विरूद्ध बाउण्ड ओवर व अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के निर्देश भी दिए। भ्रमण के दौरान तहसीलदार सुरेन्द्र अहिरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -विज्ञापन होर्डिंग्स के उपयोग के संबंध में निर्देश, स्थानीय निकाय की लेना होगी अनुमति

Created On :   18 March 2024 8:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story