पन्ना: कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर निर्वाचन गतिविधियों का लिया जायजा

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर निर्वाचन गतिविधियों का लिया जायजा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा के साथ संयुक्त रूप से गुनौर एवं पवई क्षेत्र का भ्रमण कर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनपद पंचायत सभाकक्ष गुनौर और विश्राम गृह पवई में चुनाव से जुडे अधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस दौरान चुनाव के दृष्टिगत जारी आदेशों का कडाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया गया। रिटर्निंग अधिकारी से संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही, प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन और शस्त्र लायसेंस जमा कराने की कार्यवाही में तेजी लाने सहित एफएसटी एवं एसएसटी टीम के कार्यों की जानकारी ली। अधिकारीद्वय ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से निर्वाचन कार्य संपादित कराने के लिए निर्देशित किया। बैठक में कन्ट्रोल रूम के गठन, रिटर्निंग अधिकारी स्तर से कर्मचारियों की नियुक्ति सी-विजिल एप एवं सुविधा पोर्टल के उपयोग, विभिन्न कार्यो के लिए पंजियों के संधारण, चुनाव प्रबंधन प्लान, शिकायत निवारण व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली गई।

साथ ही एसडीएम और एसडीओपी को संयुक्त रूप से बैठक कर अधीनस्थ शासकीय सेवकों को चुनाव आयोग के निर्देश से अवगत कराने के लिए कहा। इस दौरान राजस्व एवं पुलिस विभाग के कार्यों के संबंध में जरूरी समन्वय, प्राथमिकता के साथ बाउण्ड ओवर की कार्यवाही सुनिश्चित करने, विभिन्न शिकायतों के तय समय सीमा में निराकरण, नियमित रूप से चुनाव गतिविधियों की मॉनीटरिंग व समीक्षा, मतदान केन्द्रों के निरीक्षण व भौगोलिक स्थिति की जानकारी, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के संबंध में जरूरी व्यवस्थाओं, वल्नरेबिलिटी एवं अन्य रिपोर्ट के संधारण सहित वाहनों से हूटर एवं नाम पट्टिका निकलवाने, पोस्टर व बैनर हटाने सहित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर सख्ती से रोक लगाने के लिए निर्देशित किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आगामी दिनों में व्यय, सामान्य एवं पुलिस प्रेक्षक के आगमन के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं, निर्वाचन से जुडे कार्यों के लिए प्री एक्शन प्लान तैयार करने, पंचायत भवनों में राजनैतिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए पंचायत सचिव को निर्देशित करने, हेलीपैड के लिए स्थल चिन्हांकन, रिटर्निंग अधिकारी के लिए वाहन की उपलब्धता, नाम निर्देशन पत्र के लिए जिला मुख्यालय पर कर्मचारियों की तैनाती के संबंध में भी चर्चा हुई। एफएसटी टीम की प्रत्येक थाना स्तर पर तैनाती, विभिन्न टीमों के साथ समन्वय, मतदाता सूची से संबंधित शिकायतों के निराकरण, 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं के लिए जरूरी सुविधाओं, पवई विधानसभा क्षेत्र के 9 शेडो एरिया में नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मतदान केन्द्र तक निर्बाध आवागमन व्यवस्था, नगदी एवं अन्य अवांछित गतिविधियों की रोकथाम, मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग इत्यादि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सार्वजनिक स्थानों एवं चौराहों पर संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत की गई कार्यवाहियों का अवलोकन किया।

Created On :   12 Oct 2023 11:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story