पन्ना: महाआरती में भक्ति में लीन हुए श्रृद्धालुगण

महाआरती में भक्ति में लीन हुए श्रृद्धालुगण
  • सलेहा नगर में भव्य महाआरती का आयोजन पहली बार किया गया
  • बनारस के आचार्यों द्वारा आरती की प्रस्तुति से भक्त भावविभोर होकर भक्ति रस में लीन होते दिखाई दिए।

डिजिटल डेस्क,पन्ना। सलेहा नगर में गणेश उत्सव को लेकर नया बसस्टैंड हनुमान मंदिर परिसर में गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है जहां पर त्रयोदशी 16 सितंबर सोमवार को विशेष महाआरती शाम 6 बजे से आयोजित की गई।

इस महाआरती में काशी विश्वनाथ दशासुमेध घाट के आचार्य अंशुल पाण्डेय, गौरव पाण्डेय द्वारा दिव्य महाआरती वैदिक मंत्रों उच्चारण, शंख घडियाल एवं वाद्ययंत्र के द्वारा सुगंधित अगरबत्ती आरती, धूप आरती, नाग आरती एवं दिव्य 108 बत्तियों वाले दो सेटअप के साथ श्री गणेश जी, शिव जी, हनुमान जी एवं गंगा मैया की आरती की गई।

सलेहा नगर में भव्य महाआरती का आयोजन पहली बार किया गया जहां गंगा जी बनारस में आरती करने वाले आचार्यों द्वारा की गई। गणेश उत्सव समिति द्वारा क्षेत्रीय धर्म प्रेमियों से महाआरती में शामिल होने की अपील की गई थी।

महाआरती में दर्जनों गांवों के धर्म प्रेमी उपस्थित हुए और साथ में भगवान श्री गणेश जी को मोदक का भोग लगाया गया। बनारस के आचार्यों द्वारा आरती की प्रस्तुति से भक्त भावविभोर होकर भक्ति रस में लीन होते दिखाई दिए।

Created On :   17 Sept 2024 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story