पन्ना: हीरा खनन परियोजना में मनाया गया सीआईएसएफ का स्थापना दिवस

हीरा खनन परियोजना में मनाया गया सीआईएसएफ का स्थापना दिवस
  • हीरा खनन परियोजना में मनाया गया सीआईएसएफ का स्थापना दिवस
  • स्थापना दिवस यूनिट के लाईन परेड ग्राउण्ड में मनाया गया

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत सरकार के विभिन्न उपक्रमों में तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल जिसकी एक यूनिट पन्ना के मझगवां स्थित हीरा खनन परियोजना एनएमडीसी में भी तैनात है। दिनांक १२ मार्च २०२४ को सीआईएसएफ का ५५वां स्थापना दिवस यूनिट के लाईन परेड ग्राउण्ड में मनाया गया। इस अवसर पर हीरा खनन परियोजना के महाप्रबंधक श्रीधर कोडाली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीआईएसएफ के जवानों द्वारा भव्य परेड की गई तथा जवानों द्वारा उत्कृष्ट रिफ्लेक्स शूटिंग ड्रिल एवं मार्शल आर्ट का डेमोन्स्टेशन प्रदर्शित किया गया। जिसमें वहां मौजूद सभी अधिकारियों एवं अन्य गणमान्यजनों द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कोडाली महाप्रबंधक एनएमडीसी ने कहा कि सीआईएसएफ द्वारा हीरा खनन परियोजना की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ की प्रशंसा की तथा इकाई बल के सदस्यों को पुरस्कृत भी किया गया।

यह भी पढ़े -अशासकीय विद्यालयों की नवीन मान्यता एवं नवीनीकरण आवेदन की तिथि १५ मार्च तक

कार्यक्रम के अन्त में इकाई प्रभारी सहायक कमाण्डेन्ट विजय सोनवाने द्वारा अपने सम्बोधन में कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों, सीआईएसएफ के बल सदस्यों तथा उनके परिजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक कार्य एम.डी. जोशी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनााने में अन्य बल सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अतिरिक्त सीआईएसएफ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संध्याकालीन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामूहिक भोज का आयोजन मुख्य अतिथि श्रीधर कोडाली एवं प्रबंधक के अधिकारीगण की उपस्थिति में किया गया।

यह भी पढ़े -नगर परिषद अजयगढ़ के पार्षद पति के विरूद्ध सीएमओ ने दर्ज कराई एफआईआर

Created On :   14 March 2024 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story