- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- छत्रशाल स्टेडियम में भरा पानी, नहीं...
स्वतंत्रता दिवस समारोह: छत्रशाल स्टेडियम में भरा पानी, नहीं हो सके सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोगों ने व्यवस्थाओं पर जताया आक्रोश
- पवई में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
- छत्रशाल स्टेडियम में भरा पानी
- नहीं हो सके सांस्कृतिक कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पवई में स्वतंत्रता दिवस का कायक्रम मनाया गया जिसमें राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहाराया गया। हालांकि स्वतंत्रता दिवस का पर्व नीरस रहा क्योंकि सुबह नगर के शासकीय एवं आशासकीय विद्यालयों व कार्यालयो सहित तहसील मुख्यालय, नगर परिषद में ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य समारोह छत्रसाल स्टेडियम में संपन्न हुआ जो केवल औपचारिकता तक सीमित रहा। जनपद अध्यक्ष मोहिनी आनंद मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया गया। संदेश वाचन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन किया गया। चूंकि छत्रसाल स्टेडियम में पानी व कीचड भरा हुआ था।
यह भी पढ़े -कोलकाता की घटना पर पवई के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
स्टेडियम में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण राष्ट्रीय पर्व पर संस्कृतिक कार्यक्रम नही हो सके। स्टेडियम में जलभराव होने और उसकी निकासी की व्यवस्था न होने संबधी समाचार लगातार प्रकाशित किये जा रहे थे परंतु स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने इसे संज्ञान में नहीं लिया परिणामस्वरूप बच्चे जो सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी करके आये उन्हें अपने प्रदर्शन का मौका नहीं मिला और वह निराश घर को लौट गये जिससे लोगों में काफी आक्रोश दिखायी दिया।
यह भी पढ़े -आधार कार्ड की त्रुटियां ग्रामीणों पर पड़ रहीं भारी, केवाईसी के बाद मोहन्द्रा में 40 लोगों की वृद्धा पेंशन अटकी
Created On :   17 Aug 2024 12:45 PM IST