- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बांधी कला के पूर्व सरपंच के पति एवं...
पन्ना: बांधी कला के पूर्व सरपंच के पति एवं देवर पर एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
- बांधी कला के पूर्व सरपंच के पति एवं देवर पर एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। ग्राम पंचायत बांधीकला के भरतपुर निवासी नीरज चौधरी पिता दीनदयाल चौधरी उम्र १९ वर्ष ने अपनी फुलिया बाई एवं पत्नी राधा के साथ थाना अमानगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि वह ग्राम भरतपुर में रहता है और मजदूरी का कार्य करता है। २६ जनवरी २०२४ दोपहर करीब १ बजे मैं ग्राम बांधी कला में धर्मराज पटेल के यहां मजदूरी का कार्य करके अपने घर वापिस जा रहा था तभी बांधी कला के शासकीय स्कूल के पास रोड पर बांधी के राकेश पटेल एवं बृजेश पटेल मिले और मुझसे बोले की तुम मेरे यहां मजदूरी करने से मना करते हो और धर्मराज पटेल के यहां काम करते हो तो मैंने कहा कि जहां मजदूरी के रूपए मिलेंगे मैं वहां पर काम करूंगा। इसी बात से आवेशित होकर राकेश पटेल एवं बृजेश पटेल ने मुझे अभद्र गालियां देने शुरू कर दी।
यह भी पढ़े -सतानंद गौतम बने भाजपा के खजुराहो लोकसभा संयोजक, भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जताई प्रसन्नता
जब मैंने उन्हें गाली देने से मना किया तो राकेश पटेल व बृजेश पटेल ने डण्डा मारा जो मेरे सिर में दाहिने हिस्से में लगा और खूने निकलने लगा। राकेश पटेल ने मेरी गर्दन पकडकर मुझे झकझोर दिया। मौके पर ग्राम बांधीकला के जयपाल पटेल एवं धर्मराज पटेल आ गए। जिन्होंने बीच-बचाव किया दोनों जाते-जाते कह रहे थे कि अगर रिपोर्ट करने गया तो जान से मार देंगे। पुलिस द्वारा मामले में एससी-एसटी एक्ट व धारा (ध)३(२)(भी) के तहत मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े -खेत की अकरी उखाड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद, हुई मारपीट
Created On :   5 Feb 2024 2:14 PM IST