पन्ना: अयोध्या के लिए पन्ना से प्रारंभ हुई बस सेवा

अयोध्या के लिए पन्ना से प्रारंभ हुई बस सेवा
  • अयोध्या के लिए पन्ना से प्रारंभ हुई बस सेवा
  • विधायक पन्ना ने फीता काटकर किया शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अयोध्या में २२ जनवरी को बनकर तैयार हो रहे श्रीराम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जा रही है। जिस हेतु लोग उनके दर्शन को आतुरी हैं। जिसे लेकर विगत कुछ दिनों से लोंगों के बीच पहुंचकर लगातार अयोध्या से आए अक्षत सहित आमंत्रण पत्रक का वितरण किया जा रहा है। इसी को लेकर सोमवार को मकर संक्राति के अवसर पर पन्ना से अयोध्या तक के लिए बस सेवा शुरू की गई। इस बस सेवा का शुभारंभ पन्ना विधायक व पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। यह बस सेवा पन्न से छतरपुर, महोबा, कानपुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। बस के प्रारंभ होने से भक्तों और ऐसे लोग जो सीधे अध्योध्या जाने के लिए परेशान होते रहते हैं उन्हें अब काफी सुविधा होगी। इस कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, एडवोकेट विनोद तिवारी, पार्षद कविता चाणक्य रैकवार, राजकुमार वर्मा, रवि पाण्डेय, रत्नेश पटैरिया, राजेन्द्र कुशवाहा, दिलीप शिवहरे, अल्पेश शर्मा, दुर्गेश शिवहरे, चाणक्य संतोष रैकवार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -आवास के लिए जमीन प्रधानमंत्री आवास योजना से राशि मिलने के बाद नहीं हटे अतिक्रमणकारी

Created On :   16 Jan 2024 11:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story