पन्ना: बृजपुर के मुक्तिधाम बदहाल, पानी तक की नहीं व्यवस्था, अंतिम संस्कार के लिए पहुंचने वाले लोग हो रहे परेशान

बृजपुर के मुक्तिधाम बदहाल, पानी तक की नहीं व्यवस्था, अंतिम संस्कार के लिए पहुंचने वाले लोग हो रहे परेशान
  • बृजपुर के मुक्तिधाम बदहाल, पानी तक की नहीं व्यवस्था
  • अंतिम संस्कार के लिए पहुंचने वाले लोग हो रहे परेशान

डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। बृजपुर कस्बा जिसकी आबादी लगभग छ: हजार से अधिक हो चुकी है। यहां पर मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए कुल तीन मुक्तिधाम निर्धारित हैं किंतु तीनों के तीनों मुक्तिधाम में बुनियादी व्यवस्थायें भी अभी तक नहीं की गई हैं। प्री-मैट्रिक छात्रावास के समीप स्थित मुक्तिधाम जहां पर वार्ड क्रमांक ९ से १४ तक बाजार मोहल्ला, थाना हाट बाजार, गिरवानी मोहल्ला आदि क्षेत्र के लोग भी अपने मृतक परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए जाते हैं। इस मुक्तिधाम की स्थिति यह है कि न तो टीनशेड बना हुआ है और न ही छाया, पानी की व्यवस्था की गई जिसके चलते गर्मी में स्थिति बेहद ही खराब हो जाती है। लोगों को खुली धूप के नीचे खडे होकर परिजनों का अंतिम संस्कार करना पडता है। जिस समय अत्याधिक गर्मी होती है उस समय लोगों की हालत बहुत खराब हो जाती है, पानी की भी व्यवस्था नहीं हैं। मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के बाद लोग स्नान के लिए नदीं जाते हैं जहां का रास्ता उबड, खाबड है।

यह भी पढ़े -शासकीय मॉडल विद्यालय पवई का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट, प्राचार्य को प्रदान किया गया प्रशास्ति पत्र

बृजपुर का दूसरा मुक्तिधाम पावर हाउस के पीछे स्थित है। यहां पर वार्ड क्रमांक ४ से ८ तक के क्षेत्र के लोग अपने मृत परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचते हैं। इस मुक्तिधाम की स्थिति यह है कि यहां भी पानी की व्यवस्था नहीं हैं जाने का मार्ग भी खराब है। गाटर लगाकर बाउण्ड्री बनाई गई है। इसी तरह से तीसरे मुक्तिधाम जो चैन धरमपुर सडक के किनारे है यहां पर बाउण्ड्रीवाल नहीं हैं। पानी की व्यवस्था नहीं हैं, शेड भी नहीं बनाया गया है। कस्बे के तीनों मुक्तिधामों की बदहाल स्थिति एवं बुनियादी समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा समय-समय पर स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया है किंतु जिम्मेदार मुक्तिधामों को ही व्यवस्थित करने और जरूरी सुविधायें उपलब्ध कराने को लेकर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढ़े -मेडीबडी कंपनी के खिलाफ उपभोक्ता विवाद परितोषण ने जारी किया आदेश, लगाया अर्थदण्ड

Created On :   30 May 2024 10:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story