पन्ना: भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन, पूर्व सीएम का वादा और पीएम की गारंटी पूरी करने की रखी मांग

भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन, पूर्व सीएम का वादा और पीएम की गारंटी पूरी करने की रखी मांग
  • भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
  • पूर्व सीएम का वादा और पीएम की गारंटी पूरी करने की रखी मांग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक इकाई अजयगढ़ के द्वारा पूर्व सीएम शिवराज सिंह के द्वारा किया गया वादा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दी गई गारंटी पूरी करने की मांग को लेकर जयस्तंभ चौक से तहसील कार्यालय अजयगढ़ तक पदयात्रा कर तहसीलदार सुरेंद्र कुमार अहिरवार के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। भारतीय किसान यूनियन के नेता कमलेश पटेल उर्फ बाबा जी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भाजपा की सरकार बनने के बाद धान का समर्थन मूल्य 3100 रूपए और गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रूपए प्रति क्विंटल देने का वादा किया गया था। जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गारंटी भी दी गई थी लेकिन सरकार बनने के बाद न ही पूर्व सीएम का वादा पूरा हुआ और न ही पीएम की गारंटी पूरी हुई जिसे शीघ्र पूरी करने की मांग की गई है। इसके अलावा बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि में चौपट हुई फसलों का मुआवजा और पशुओं के लिए चार-भूसा की व्यवस्था की मांग उठाई गई है। मांग पूरी नहीं होने पर जिला मुख्यालय पन्ना में अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़े -अवैध शराब के मामले पकडे गए आरोपी के कब्जे से बरामद हुई चोरी की मोटर साइकिल

Created On :   17 March 2024 7:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story