पन्ना: कलश यात्रा के साथ श्री जुगल किशोर मंदिर में भागवत कथा प्रारंभ,१८ जून तक आयोजित होगी कथा

कलश यात्रा के साथ श्री जुगल किशोर मंदिर में भागवत कथा प्रारंभ,१८ जून तक आयोजित होगी कथा
  • कलश यात्रा के साथ श्री जुगल किशोर मंदिर में भागवत कथा प्रारंभ
  • १८ जून तक आयोजित होगी कथा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री जुगल किशोर जी मंदिर में ११ से १८ जून २०२४ तक होने जा रहा है। कथा प्रतिदिन शाम ०४:३० बजे से हरिइच्छा तक चलेगी। जिसमें सभी श्रोताओं को कथा का श्रवणपान राधेश्याम महाराज वृंदावन धाम द्वारा कराया जायेगा। कथा में बाल व्यास पार्थवीर शुक्ला मुक्तक व्यक्तव्य द्वारा ०८:३० से ९:३० प्रवचन दिये जायेंगे। मंगलवार को कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। यह कलश यात्रा श्रीराम जानकी मंदिर से होते हुए अजयगढ़ चौराहा, बडा बाजार चौराहा से सांई मंदिर होते हुए वापिस श्री जुगल किशोर मंदिर पहुंची।

यह भी पढ़े -पति की संदिग्ध मौत के बाद मजदूरी भुगतान के लिए भटक रही महिला, मौत की जांच कराये जाने के लिए कलेक्टर से लगाई फरियाद

कलश यात्रा बैण्ड-बाजे के साथ निकाली गई जिसमें काफी संख्या में यजमान परिवार के सदस्य सहित अन्य लोग शामिल रहे। जहां व्यास गद्दी पूजन उपरांत कथा का प्रारंभ किया गया। कथा के मुख्य यजमान श्रीमती अंजना गुप्ता व संतोष गुप्ता होंगे। वहीं यज्ञाचार्य बद्री महाराज जी होंगे। कथा के आयोजक गुप्ता दम्पत्ति द्वारा नगर की धर्मप्रेमी जनता से कथा में उपस्थित होकर धर्मलाभ उठाने की अपील की है। कथा के पूर्व बाल व्यास पार्थवीर शुक्ला ने कहा कि सनातन धर्म में सबसे पवित्र पुराणों को माना गया है जिसमें श्रीमद् भागवत श्रेष्ठ है। इसके सुनने मात्र से जीव का कल्याण हो जाता है। जो भी श्रीमद् भागवत कथा का श्रवणपान करता है उसके जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन हो जाता है। इसीलिए सभी को कथा का श्रवणपान करना चाहिए।

यह भी पढ़े -सटोरिये पर पुलिस ने की कार्यवाही, दो अलग-अलग स्थानों पर जप्त की महुए की शराब

Created On :   12 Jun 2024 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story