पन्ना: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए आवेदन आमंत्रित

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
  • उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए आवेदन आमंत्रित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत कृषकों से अपने खेतों पर टपक सिंचाई, मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई एवं स्प्रिंकलर सिंचाई संयंत्र स्थापित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्राप्त आवेदनों में से प्रतिमाह भोपाल में संचालनालय द्वारा कृषकों का चयन ऑनलाइन लॉटरी के जरिए किया जाएगा। चयनित कृषकों को उद्यानिकी विभाग द्वारा समस्त वर्ग के लघु सीमांत कृषकों को इकाई लागत का 55 प्रतिशत और अन्य बडे कृषकों को इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान प्रदान करने का प्रावधान है।

यह भी पढ़े -एक पेड़ माँ के नाम अभियान, छत्रसाल महाविद्यालय में किया वृक्षारोपण

विभाग के सहायक संचालक पी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि अटल भू-जल योजना के तहत चयनित अजयगढ विकासखण्ड के किसानों को भी निर्धारित प्रावधान अंतर्गत अनुदान मिल सकेगा। इस योजना में गत वर्ष तक अजयगढ विकासखण्ड के किसानों को क्रमश: 90 एवं 45 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाता था। अब एक समान रूप से अनुदान प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने आंवला का पौधा रोपित कर किया वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ

Created On :   9 July 2024 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story