- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- फोटोग्राफी दुकान सह कियोस्क बैंक...
पन्ना: फोटोग्राफी दुकान सह कियोस्क बैंक में खिडक़ी तोड़ घुसा अज्ञात चोर दुकान में रखे फोटोग्राफी के तीन कैमरे सहित रूपए की हुई चोरी
- फोटोग्राफी दुकान सह कियोस्क बैंक में खिडक़ी तोड़ घुसा अज्ञात चोर
- दुकान में रखे फोटोग्राफी के तीन कैमरे सहित काउंटर में रखे पौने २६ हजार रूपए की हुई चोरी
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पवई कस्बा क्षेत्र में चोरियों की वारदातों से कस्बे के लोग परेशान है। दिनांक ११ जुलाई २०२४ की रात्रि १:३६ बजे पवई कस्बे के करही चौराहा स्थित मनीष फोटो स्टूडियों सह कियोस्क बैंक दुकान की खिडक़ी तोडकर अंदर घुसे चोर द्वारा फोटोग्राफी के तीन कैमरों तथा काउंटर में रखी २५७५० रूपए नगदी रकम चोरी किए जाने की वारदात सामने आई है। जिस वक्त एक चोर खिडकी को तोडकर दुकान के अंदर घुसा और घटना समय के फुटेज दुकान में लगे सीसीटीव्ही में कैद हुए है घटित चोरी के मामले को लेकर मनीष फोटो स्टूडियों एवं कियोस्क बैंक के संचालक के भाई वार्ड क्रमांक २ नन्हीं पवई निवासी व प्राथमिक शाला करही में पदस्थ शिक्षक नीरज पटेल पिता रमेश कुमार पटेल जो कि प्राथमिक शाला करही में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं उनके द्वारा दर्ज कराई गई है। घटना पर अज्ञात के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) एवं 305 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।
यह भी पढ़े -जंग-ए-करबला की याद में शहर में निकला ताजियों का जुलूस, करबला की जंग में शहीद हुए इमाम हुसैन की शहादत को किया याद
फरियादी ने पुलिस को बताया कि उनकी फोटोग्राफी एवं कियोस्क बैंक शाखा की दुकान करही तिराहा बागरन टोला रोड माखन पटेल की दुकान के बगल में है जिसकी देखरेख का काम छत्रपाल कुशवाहा व अमन चौधरी करते है जो कि ८ जुलाई २०२४ की शाम ७:३० बजे छत्रपाल दुकान को बंद करके अपने घर चला गया था उस समय शादियां होने की वजह से वीडियोग्राफी करने के लिए बाहर गए थे। दिनांक १४ जुलाई २०२४ को शाम ५ बजे वह अपनी दुकान पर पहुंचा और दुकान का ताला खोलकर देखा तो रोड साइड की खिडक़ी टूटी पडी हुई थी। दुकान में रखे फोटोग्राफी के निकोन कंपनी के तीन नग कैमरे पुरानी इस्तमाली कीमत लगभग ७० हजार रूपए तथा काउंटर में रखे २५७५० रूपए नगदी नही थे जिसकी तलाश की तो तीन नग कैमरो जो वहां पर नही थे एसं काउंटर में रखे २५७५० रूपए नगदी नहीं मिले थे तो दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे चेक किए जो फुटेज में देखा तो एक व्यक्ति ११ जुलाई २०२४ की रात्रि को खिडकी के अंदर घुसकर आया है जो कैमरे नगदी चोरी करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पवई थाने में मामला पंजीबद्ध होने के बाद पुलिस द्वारा जांच विवेचना शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े -कलेक्टर के निर्देश पर स्कूल वाहनों का किया निरीक्षण
Created On :   18 July 2024 4:59 PM IST