रैपुरा के ग्राम पंचायत बघवार के सगौनी गांव का मामला: खेत में चारा काटने गए बुजुर्ग आदिवासी दम्पत्ति की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत

खेत में चारा काटने गए बुजुर्ग आदिवासी दम्पत्ति की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत
  • खेत में चारा काटने गए बुजुर्ग आदिवासी दम्पत्ति की आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत
  • रैपुरा के ग्राम पंचायत बघवार के सगौनी गांव का मामला

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। कस्बा के ग्राम पंचायत बघवार के सागौनी गांव में मंगलवार-बुधवार की रात्रि हुई बारिश से आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग दम्पत्ति भगोना पिता दरबारी आदिवासी उम्र ६२ वर्ष व उसकी पत्नि हल्कीबाई उम्र ६१ वर्ष की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों दम्पत्तिसगौनी गांव के बाहर खेत में बने घर में रहते थे। तेज बारिश होने से शायद वह बाहर रखा समान उठाने उठाने गए थे उसी दौरान अचानक तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी कारण उनकी मौत हो गई। सुबह जब दोनों के शव को परिजनों व पडोस में रहने वाले लोगों ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना रैपुरा पुलिस को दी। जिस पर सहायक उप निरीक्षक यशवंत सिंह पुलिस बल प्रधान आरक्षक बालमुकुन्द पटेल, नीरज बागरी, चांदनी जैन व आरक्षक गोविन्द के साथ मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही उपरांत मर्ग कायम करते हुए दोनों दम्पत्ति के शवों का पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़े -17 सितंबर से जिले में प्रांरभ होगा स्वच्छता ही सेवा अभियान, कलेक्टर ने बैठक लेकर अभियान की सफलता के संबध में दिए निर्देश

इनका कहना है

पति-पत्नि दोनों की आकशीय बिजली गिरने से मौत हुई है मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। मृतकों के पोस्टमार्टम हो चुके हैं।

मनोज यादव, थाना प्रभारी रैपुरा

यह भी पढ़े -पन्ना में औद्योगिक विकास की सभी परिस्थितियां अनुकूल, रीजनल इंडस्ट्रीयल कान्क्लेव के पूर्व कलेक्टर पन्ना ने उद्योगपतियों से की चर्चा

Created On :   12 Sept 2024 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story