- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्री जुगल किशोर जी मंदिर में...
श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन: श्री जुगल किशोर जी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, पार्थवीर शुक्ला ने कहा- धर्म के साथ शिक्षित होना भी जरूरी
- श्री जुगल किशोर जी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
- धर्म के साथ शिक्षित होना भी जरूरी: पार्थवीर शुक्ला
- कथाव्यास राधेश्याम महाराज वृंदावन धाम द्वारा कथा सुनाई जा रही है
डिजिटल डेस्क, पन्ना। श्री जुगल किशोर जी मंदिर में दिनांक 11 जून से आयोजित कराई जा रही श्रीमद् भागवत कथा अंजना गुप्ता व संतोष गुप्ता द्वारा आयोजित करवाई जा रही है। जिसमें कथाव्यास राधेश्याम महाराज वृंदावन धाम द्वारा लोगों को कथा सुनाई जा रही है। जिसमें बाल व्यास पार्थवीर शुक्ला द्वारा प्रतिदिन प्रवचन भी किए जाते हैं। 13 जून के प्रवचन में बाल व्यास पार्थवीर ने विभिषण शराणागति, श्रीराम चरित्र, जन्म का वर्णन किया साथ ही भगवान श्रीराम के पूरे परिवार के चरित्र का वर्णन चारों भाईयों के साथ किया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार हो या फिर राज्य सरकारें सभी बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दे रहीं हैं। खासकर बच्चियों की शिक्षा पर सभी को जागरूक होना है। धर्म के साथ शिक्षित भारत भी होना चाहिए तभी सम्पूर्ण विकास होगा। कथा व्यास पार्थवीर सभी अपील करते हुए कहा कि जिस भी बच्चा या बच्ची जिसकी आर्थिक हालत ठीक न हो उसकी शिक्षा का संकल्प लेंगे। बाल मजदूरी को दूर कर उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी समाज की भी है।
Created On :   14 Jun 2024 7:29 PM IST