पन्ना: रेत के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही, जप्त की गई पोकलेन मशीन

रेत के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही, जप्त की गई पोकलेन मशीन
  • रेत के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही
  • जप्त की गई पोकलेन मशीन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ तहसील क्षेत्र अंतर्गत रेत के अवैध उत्खनन का कार्य थमने का नाम नही ले रहा है दंबगो द्वारा खेतो एवं शासकीय भूमि में जबरन अवैध उत्खनन किया जा रह है। अवैध उत्खनन की शिकायत आने के बाद राजस्व खनिज तथा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से तहसील क्षेत्र अंतर्गत जांच कार्यवाही करते हुए गत दिवस रामनई में रेत के उत्खनन में लगी पोकलेन मशीन जप्त की गई। इस कार्यवाही में एसडीएम पन्ना/अजयगढ अशोक अवस्थी,तहसीलदार अजयगढ सुरेन्द्र कुमार,थाना प्रभारी अजयगढ हर्ष सोनकर,चौकी प्रभारी चंदोैरा विक्रम सिंह तथा सहयोगी स्टॉफ शामिल रहा। कार्यवाही के संबंध में बताया गया है कि ग्राम रामनई ेके लोगों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि खेतो तथा शासकीय भूमि में कुछ दंबगो द्वारा जबरन रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है तथा लोगो को डराया धमकाया जा रहा है जिस पर संयुक्त टीम द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जांच कार्यवाही करते हुए मौके से पोकलेन मशीन जप्त की गई। कार्यवाही के पूर्व ही मशीन का आपरेटर मौके से भाग गया था। जप्त की गई मशीन को अजयगढ की चौकी चंदोरा में पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया है।

यह भी पढ़े -ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतना एक सपने के सच होने जैसा होगा: रोहन बोपन्ना

Created On :   26 Jan 2024 11:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story