मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन: पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा की किश्त बढाये जाने पर मुख्यमंत्री एवं सांसद के नाम सौंपा ज्ञापन

पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा की किश्त बढाये जाने पर मुख्यमंत्री एवं सांसद के नाम सौंपा ज्ञापन
  • पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा की किश्त बढाये जाने पर
  • मुख्यमंत्री एवं सांसद के नाम सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा अधिमान्य पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा की किश्त में की गई बेतहाशा वृद्धि को वापिस लेकर गत वर्ष 2023-24 के अनुरूप करने, रेल यात्रा कंसेशन बहाल करने और पत्रकारों से सहयोगात्मक रवैया अपनाने संबधी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पन्ना जिले के सरकारी मान्यता प्राप्त पत्रकारों ने आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिले के अधिमान्य पत्रकार कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा को ज्ञापन दिया अपनी समस्या बताई। इस दौरान एडीएम ने कहा कि आपका ज्ञापन मूलत: मुख्यमंत्री जी को भेजा जा रहा है ज्ञापन देने वालों में पन्ना अधिमान्य पत्रकार संघ के अध्यक्ष बृजेंद्र गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार अरुण सिंह, मनीष मिश्रा, शिवकुमार त्रिपाठी, बी.एन. जोशी, बालकृष्ण शर्मा, नईम खान, अनिल तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा, अमित खरे, नदीम उल्लाह खान, कादिर खान सहित प्रमुख रूप से पत्रकारों ने ज्ञापन दिया है।

यह भी पढ़े -रैपुरा के दो छात्रों को मिली एमबीबीएस की डिग्री, जबलपुर मेडिकल कालेज में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह

ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार द्वारा अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा कराए जाते हैं जिसमें पत्रकारों के हिस्से की राशि में अनुचित वृद्धि की गई है जैसे 46 से 55 वर्ष के आयु वर्ग में अधिमान्य पत्रकारों के लिए वर्ष 2023-24 में 4 लाख की कैटेगरी में स्वयं, पति, पत्नि, दो संतान एवं माता-पिता के लिए की बीमा किश्त में 11186 रुपए लिए गए थे जबकि इसी कैटेगरी और ऐसी ही स्थिति में इस वर्ष 2024-25 के बीमा हेतु पत्रकारों का हिस्सा 26713 रुपए निर्धारित किया गया हैं ऐसी ही स्थिति अन्य कैटेगरी और गैर अधिमान्य पत्रकारों के लिए निर्धारित किया गया है करीब ढाई गुना वृद्धि अनुचित है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा के नाम संबोधित ज्ञापनों में मांगों पर तत्काल फैसला कर सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गई है।

यह भी पढ़े -संभागायुक्त ने की रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की तैयारियों की समीक्षा

Created On :   7 Sept 2024 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story