पन्ना: रुंझ नदी में डूबने से 9 वर्षीय बालक की मौत, परिवार व ग्राम में मातम

रुंझ नदी में डूबने से 9 वर्षीय बालक की मौत, परिवार व ग्राम में मातम
  • रुंझ नदी में डूबने से 9 वर्षीय बालक की मौत, परिवार व ग्राम में मातम
  • पन्ना जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम चतुरे का पुरवा की घटना

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अजयगढ तहसील के धरमपुर थाना अंतर्गत रूंझ नदीं के चकला घाट में नहाने गए ९ वर्षीय बालक की नदीं ेडूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक के परिजन किसी की गमी हो जाने पर शुद्धता के लिए गए हुये थे। जब वापिस घर पहुंचे तो शुभम लोध पिता रजनीश लोध उम्र 9 वर्ष निवासी खोरा घर में नहीं मिला। परिजनों के द्वारा बालक की तलाश शुरू की गई लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। उसी दौरान पता चला कि शुभम नहाने के लिए रुंझ नदीं के चकला घाट की तरफ गया था।

यह भी पढ़े -युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, अस्पताल में भर्ती

बालक की तलाश में जब परिजन नदीं किनारे पहुंचे तो घाट पर बालक के कपडे देखकर किसी अनहोनी की आशंका से घबरा गए क्योंकि बालक का कहीं दूर-दूर तक नामोंनिशान नहीं था। परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से स्वयं ही बालक को पानी में तलाशना शुरू किया जिससे कुछ ही देर बाद नदी में बालक का शव मिल गया। जिसे पानी से बाहर निकालकर धरमपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्यवाही उपरांत अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। उक्त घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है एवं गांव में मातम का माहौल व्याप्त है।

यह भी पढ़े -देवेन्द्रनगर थाना पुलिस का जुए के फड पर छापा, ३४ हजार रूपए नगदी रकम हुई बरामद

Created On :   3 Jun 2024 4:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story