- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से...
नया लक्ष्य: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से जिले में बनेगें ५५२२ आवास, डेढ़ साल के इंतजार के बाद आया जिले के लिए नया लक्ष्य
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से जिले में बनेगें ५५२२ आवास
- डेढ़ साल के इंतजार के बाद आया जिले के लिए नया लक्ष्य
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत पक्के आवास का लंबे समय से इंतजार कर रहे ग्रामीण क्षेत्र के प्रतीक्षारत हितग्राहियों के लिए अच्छी खबर है। शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए वर्ष २०२४-२५ का लक्ष्य जारी कर दिया गया है जिसमें पन्ना जिले को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ५५२२ आवासों के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्ष २०२१-२२ के आवास का लक्ष्य वर्ष २०२२-२३ में आवंटित हुआ था और इस बीच विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासो के लक्ष्यों की आंवटन की कार्यवाही प्रभावित हुई और लंबे इंतजार के बाद प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत पन्ना जिले को ५५२२ का लक्ष्य प्राप्त हुआ है इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संघप्रिय ने बताया कि जिले को आवंटित कुल ५५२२ आवासो के लक्ष्य होने से अजयगढ जनपद पंचायत को ९२० आवासों, गुनौर जनपद पंचायत को ९१३, पन्ना जनपद पंचायत को १२८८, पवई जनपद पंचायत को ९५४, शाहनगर जनपद पंचायत को १४४७ आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़े -आंगनबाडी में सभी जगह टपक रहा छतों से पानी, न लाईट कनेक्शन न पेयजल व्यवस्था
जिले के लिए लक्ष्य के प्राप्त होने के बाद आवास योजना के नियमों के अनुसार हितग्राहियों का सत्यापन करते हुए शीघ्र ही स्वीकृतियां जारी करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए है। अवगत हो कि पन्ना जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत कुल ९२२९६ हितग्राहियों को अब तक लाभाविन्त किया जा चुका है। योजना प्रारंभ होने से जिले को आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध ९७ प्रतिशत आवासो का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए योजना के अंतर्गत प्रारंभ में एसईसीसी के डाटा के आधार पर पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवास योजना से लाभाविन्त किया गया और इसके बाद आवास योजना का विस्तार करते हुए पात्र हितग्राहियों का ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वेक्षण कर आवास पोर्टल ऐप में हितग्राहियों का नाम दर्ज किया गया और आवास पोर्टल ऐप मेंं दर्ज हितग्राहियों को लाभाविन्त किए जाने की प्रक्रिया जारी है।
यह भी पढ़े -यात्री बस और क्लिंकर लेकर जा रहे ट्रक के बीच हुई टक्कर, कोई हताहत नहीं, पन्ना-सतना मार्ग देवेन्द्रनगर थाना सीमा क्षेत्र राजादहार के पास हुई घटना
लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को आवास मिलने का अभी इंतजार
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रदेश में लाडली बहना योजना विधानसभा चुनाव के पूर्व तैयार कर लागू की गई जिसके तहत महिलाओ को पहले १ हजार रूपए की राशि हर माह और उसके बाद बढक़र १२५० रूपए की राशि दी जा रही है। लाडली बहना योजना के लाभ में विस्तार करते हुए योजना की लाभर्थी बहिनों को उनके नाम पर गैस का कनेक्शन होने पर ४५० रूपए में गैस सिलेन्डर प्रदाय करने की योजना बनाई गई इसके साथ ही साथ योजना में इजाफा करते हुए वे लाडली बहिनों जिनके पक्के आवास नही है उनके लिए लाडली बहना आवास योजना घोषित की गई और योजना के तहत हितग्राहियों का पंजीयन कर पोर्टल पर सूची तैयार की गई कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के साथ लाडली बहना आवास योजना के हितग्राही महिलाओ को आवास स्वीकृत किए जाने की कार्यवाही की जायेगी किन्तु प्रदेश में भाजपा की बडी बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली लाडली बहिनो के लिए फिरहाल आवास का कोई लक्ष्य नहीं आया है और लाडली बहिनो को आवास मिलने का अभी भी इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़े -दो बाइक की आमने-सामने भिड़त में मासूम सहित पांच घायल, धरमपुर थाना क्षेत्र के पुराना माखनपुर के पास हुआ हादसा
इस विकासखण्ड को मिला इतना लक्ष्य
विकासखण्ड प्रधानमंत्री आवास लक्ष्य
अजयगढ़ ९२०
गुनौर ९१३
पन्ना १२८८
पवई ९५४
शाहनगर १४४७
योग ५५२२
आवास योजना से हितग्राही को १ लाख २० हजार रूपए की मिलती है नगद राशि
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को लगभग २७० वर्गफिट का आवास निर्माण के लिए योजना से १ लाख २० हजार रूपए की राशि क्रमंश: चार किस्तो में २५ हजार, ४० हजार,४० हजार तथा १५ हजार रूपए उनके बैेंक खाते में दी जाती है इसके साथ मनरेगा योजना के अंतर्गत आवास निर्माण के लिए ९० दिन की मनरेगा मजदूरी का भी भुगतान किया जाता है यदि हितग्राही ने पूर्व में शौचालय के निर्माण के लिए स्वच्छ भारत ग्रामीण योजना से १२ हजार रूपए की राशि शौंचालय निर्माण के लिए प्राप्त नहीं की है तो हितग्राही को शौचालय निर्माण के लिए भी १२ हजार रूपए की राशि प्राप्त होती है।
Created On :   10 Sept 2024 3:51 PM IST