पन्ना: अवैध रूप से पिकअप में ले जाये जा रहे १४ नग भैंस वंशीय पशु बरामद, पिकअप वाहन का ड्राईवर मौके से भागा, दो आरोपी हुए गिरफ्तार

अवैध रूप से पिकअप में ले जाये जा रहे १४ नग भैंस वंशीय पशु बरामद, पिकअप वाहन का ड्राईवर मौके से भागा, दो आरोपी हुए गिरफ्तार
  • अवैध रूप से पिकअप में ले जाये जा रहे १४ नग भैंस वंशीय पशु बरामद
  • पिकअप वाहन का ड्राईवर मौके से भागा
  • दो आरोपी हुए गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अवैध रूप से कू्ररतापूर्वक १४ नग भैंस वंशीय पशुओं को मिली हुई सूचना पर कार्यवाही करते हुए पिकअप वाहन से सिविल लाइन चौकी पुलिस द्वारा बरामद किया गया। पिकअप वाहन क्रमांक यूपी-९०-एटी-६७३१ को भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया। मामले में पुलिस द्वारा दो आरोपियों आसिद शाह पिता यूनुस शाह उम्र २१ वर्ष निवासी कुआं के पास ग्राम लोहरेहटा थाना नरैनी जिला बांदा एवं कल्लू यादव पिता इकबाल यादव उम्र १८ वर्ष निवासी पुंगरी थाना नरैनी जिला बांदा को मौके पर गिरफ्तार किया गया। वहींं पुलिस जब कार्यवाही के लिए पहुंची तो पिकअप वाहन चला रहा आरोपी चालक चंचल यादव पिता रज्जू यादव उम्र २३ वर्ष निवासी पुंगरी थाना नरैनी जिला बांदा मौके से भागने में सफल हो गया।

यह भी पढ़े -जल निगम ने खोदी सडक़, मंदिर का मार्ग हुआ अवरूद्ध, सावन माह में अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में जो विस्तृत जानकारी सामने आई है उसके अनुसार चौकी पुलिस को दिनांक २६ जुलाई २०२४ को सूचना प्राप्त हुई कि छतरपुर बाईपास रोड के पास कमलाबाई तालाब के पास से एक पिकअप में पशुओ को ठंूस-ठूंसकर क्रूरतापूर्वक ले जाया जा रहा है। सूचना की पुलिस द्वारा तस्दीक की गई और सिविल लाइन चौकी की पुलिस टीम मौके पर कमलाबाई तालाब के पास पहुंची तो एक पिकअप वाहन खडा मिला जिसका ड्राईवर पुलिस को देखकर झाडिय़ो में छिपते हुए भाग गया। पुलिस टीम द्वारा इसके बाद पिकअप वाहन को चेक किया तो उसमें कुल १४ नग भैंस वंशीय पशु जिसमें ३ नग भैंस बड़े, २ नग पडवा बडे, तथा ९ नग छोटे पडवा ठंूस-ठूंसकर कू्ररतापूर्वक भरे पाए गए। वाहन पिकअप में दो व्यक्ति बैठे मिले जिन्होने अपने आपको क्लीनर बताया।

यह भी पढ़े -सरपंच ने ग्रामीणों के साथ विद्यालय का किया अवलोकन, प्रभारी प्राचार्य सहित शिक्षक और कर्मचारी मिले अनुपस्थित

पकडे गए दोनों आरोपियों से पुलिस द्वारा भैस वंशीय पशुओं के परिवहन को लेकर दस्तावेजों को लेकर पूंछताछ की गई तो उन्होने नहीं होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पकडे गए दोनों आरोपियों तथा भागे पिकअप वाहन ड्राईवर के विरूद्ध पशु कू्ररता अधिनियम की धारा ११(घ) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा ६६/१९२, ८१/७७ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं भैंस वंशीय सभी १४ नग पशुओं को बरामद करते हुए पिकअप वाहन को जप्त किया तथा बरामद किए गए सभी १४ नग छोटे-बडे भैंस वंशीय पशुओं को सुरक्षा की दृष्टि से रामजीत आदिवासी पिता पुसउआ आदिवासी निवासी कमला बाई तालाब के सुपुर्द किया जाकर पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं की एमएलसी हेतु पत्राचार किया गया।

यह भी पढ़े -मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न

Created On :   28 July 2024 11:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story