हुक्का पार्लर में छापा नशा करते मिले युवा

Youth found intoxicated while raiding hookah parlor
हुक्का पार्लर में छापा नशा करते मिले युवा
नागपुर हुक्का पार्लर में छापा नशा करते मिले युवा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शंकर नगर चौक स्थित हुक्का पार्लर में सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम की कार्रवाई के दौरान संभ्रांत परिवार के युवा नशे का सेवन करते हुए पाए गए। कार्रवाई से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा।  अंबाझरी थाने में चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है। विभिन्न फ्लेवर का तंबाकू, नकदी, हुक्का पार्ट आदि सामग्री  जब्त की गई है। शंकर नगर चौक में विजय आर्केड नामक इमारत में कोलाबा-3 कैफे एंड लाउंज है। इसकी आड़ में हुक्का पार्लर चलाया जाता है। शुक्रवार को रात करीब 8 बजे क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग को कोलाबा-3 में कुछ लोग हुक्का का सेवन करने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने हुक्का पार्लर को चारों और से घेर लिया और छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान कुछ युवक-युवतियां विभिन्न फ्लेवर के तंबाकू का सेवन करते हुए पाए गए। 

पुलिस को सामने देख मच गई खलबली

पुलिस को अचानक सामने देख ग्राहकों में खलबली मच गई। पुलिस ने शेख समीर वकील अहमद (28), कुतुबशाह नगर, शुभम बंडू देशमुख (22), पांढराबोढ़ी, रितीक सुरेश गजभिये (22), पांढराबेाढ़ी निवासी और आर्यन मनोज सकतेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। उनके कब्जे से नकद 2200 रुपए, विभिन्न फ्लेवर का तंबाकू, मोबाइल और हुक्का पॉट सहित कुल 16 हजार रुपए का माल जब्त िकया है। अपर आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त चिन्मय पंडित, सहायक उपायुक्त रोशन पंडित के मार्गदर्शन में निरीक्षक ललिता तोड़ासे, संतोष जाधव, राशीद शेख, चेतन गेडाम, लक्ष्मण चौरे, भूषण झाड़े, मनीष रामटेके, अश्विन भांगे और प्रतिमा मेश्राम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

Created On :   5 Jun 2022 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story