- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दोस्त को बचाने नहर में डूबा युवक,...
दोस्त को बचाने नहर में डूबा युवक, तलाश जारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। दोस्त का जन्म दिन मना कर लौटते समय कैनाल किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहा युवक अनियंत्रित होकर कैनाल के पानी में गिर गया, जिसे बचाने के प्रयास में कैनाल के पानी मे उस्का दोस्त कूंदा और डूब गया। पुलिस युवक की तलाश में जुटी है।
इस संबंध में थाना बरेला अन्तर्गत चैकी गौर प्रभारी उप निरीक्षक नितिन पाण्डे ने बताया कि आज दिनाँक 20-9-2020 को शाम 4 बजे ग्राम कजरवारा एवं पचपेढी सिविल लाइन के 7-8 लड़के कजरवारा निवासी रितिक सविता उम्र 20 वर्ष का जन्मदिन मनाने आये थे। शाम लगभग 6-45 बजे वापस लौटते समय कजरवारा निवासी हैप्पी उर्फ आकाश चैधरी उम्र 20 वर्ष का ग्राम बारहा मे कैनाल के किनारे खड़े होकर सैल्फी ले रहा था, जो अनियंत्रित होकर नहर के पानी में जा गिरा, जिसे बचाने के लिए ग्राम कजरवारा निवासी शिवम सिंह उम्र 22 वर्ष का पानी में कूदा, हल्ला सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए जिन्होंने हैप्पी उर्फ आकाश चैधरी को बचा लिया, शिवम सिंह नहर के पानी में डूब गया है जिसकी तलाश जारी है।
Created On :   20 Sept 2020 11:03 PM IST