भारत में बनेगी बांस से दैनिक 30 हजार लीटर उत्पादन करने वाली दुनिया की पहली एथेनॉल रिफाइनरी

Worlds first ethanol refinery to produce 30 thousand liters daily from bamboo to be built in India
भारत में बनेगी बांस से दैनिक 30 हजार लीटर उत्पादन करने वाली दुनिया की पहली एथेनॉल रिफाइनरी
प्लांट जल्द होगा स्थापित भारत में बनेगी बांस से दैनिक 30 हजार लीटर उत्पादन करने वाली दुनिया की पहली एथेनॉल रिफाइनरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में बांबू से प्रतिदिन तीस हजार लीटर एथेनॉल उत्पादन क्षमता वाला प्लांट जल्द स्थापित करने की तैयारी चल रही है और इस तरह की दुनिया की यह पहली रिफाइनरी होगी।  इसके लिए नागार्जुन ग्रुप और लातूर की लोदगा बांबू इंडस्ट्रीज के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर कर लिया गया है। किसान नेता एवं पूर्व विधायक पाशा पटेल ने बातचीत में इस परियोजना की जानकारी देते हुए कहा कि बांस से एथेनॉल उत्पादन रिफाइनरी, जो भारत में बनाई जा रही है, दुनिया की यह पहली परियोजना होगी। उन्होंने बताया कि नागार्जुन इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी में ऐसे प्लांट महाराष्ट्र सहित उत्तरप्रदेश, असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान और बिहार में स्थापित किए जाने की योजना है। इसके लिए भारतीय विज्ञान संस्थान और नागार्जुन इंडस्ट्रीज द्वारा संयुक्त रुप से तकनीक विकसित की गई है, जिससे देश में मध्यम स्तर के बांस आधारित एथेनॉल संयंत्र स्थापित करना संभव हो गया है, इन प्रत्येक में 65 करोड़ का निवेश होगा। उन्होंने बताया कि इस संयंत्र की कच्चे माल की जरुरतों को पूरा करने के लिए सालाना 1500 एकड़ में उगाए गए 60,000 टन बांस की आवश्यकता होगी। किसानों के लिए नकदी फसल के रुप में बांस के महत्व को रेखांकित करते हुए पटेल ने कहा कि बांस की पहली फसल रोपण के तीसरे वर्ष के बाद ही ली जा सकती है। किसान पहले 2 वर्षों के दौरान अंतर फसल ले सकते है। पटेल के मुताबिक इस साल महाराष्ट्र में 10, 000 से अधिक किसानों ने लगभग 15,000 एकड़ में बांस लगाया है।

पूर्व एमएलसी पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने 2025 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिलाने का लक्ष्य रखा है। यह बांस आधारित एथेनॉल का उपयोग करने के लिए एक बड़ा अवसर पैदा करता है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सहयोग से देश भर में बांस आधारित एथेनॉल उत्पादन परियोजनाए स्थापित होंगी। पटेल ने बताया कि गृहमंत्री अगले महीने लातूर के लोदगा गांव का दौरा करने आ रहे है और इस दौरान उनके समक्ष यहां फिनलैंड, नीदरलैंड और केन्द्र के सहयोग से बन रही रिफाइनरी के बांस से एथेनॉल उत्पादन पर डॉ फर्टिस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नागार्जुन ग्रुप के बनिब्रत पांडे एक प्रस्तुति देंगे।

Created On :   9 March 2022 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story