मतदान केन्द्रों का करो सत्यापन, पहुंचमार्ग सुधारो

Verify polling stations, improve access roads
मतदान केन्द्रों का करो सत्यापन, पहुंचमार्ग सुधारो
सिवनी मतदान केन्द्रों का करो सत्यापन, पहुंचमार्ग सुधारो

डिजिटल डेस्क,सिवनी । पंचायत निर्वाचन गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने सोमवार को समय सीमा में सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन पूर्ण करने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों के पहुंच मार्ग दुरूस्त करने के साथ ही बारिश से सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता गतिविधि अंतर्गत मैदानीस्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ फटिंग ने कहा कि समय-सीमा में सभी मतदान केन्द्रों को भौतिक सत्यापन पूर्ण किया जाए। उन्होंने मतदान केन्द्र पर पहुंच मार्ग, बारिश से सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समय सीमा मीटिंग में कलेक्टर ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन प्रकरण, समय सीमा में दर्ज प्रकरण तथा पीजी पोर्टल की शिकायतों सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की विभागवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 31 मई को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यक्रम स्थल मानस भवन में आमजनों के लिए बैठक एवं अन्य व्यवस्थाओं के साथ ही साथ राज्यस्तर से प्रसारित कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखे जाने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर  ने गेहूं उपार्जन, पीडीएस वितरण आंगनबाड़ी, स्कूलों में नल कनेक्शन, विभागवार लंबित पेंशन प्रकरणों की भी समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए।

Created On :   31 May 2022 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story