दो वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, एक की मौत

Two vehicles face to face collision, one killed
दो वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, एक की मौत
दो वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, एक की मौत

 


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के ग्राम पथरकटी से बंदी के बीच रविवार शाम दुपहिया वाहनों की सीधे भिड़ंत में एक शख्स की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि कुदवारी निवासी 45 वर्षीय हरलाल पिता देवचंद उईके रविवार को अपनी मोपेड से घोघरी से बंदी जीजा के खेत जा रहा था। पथरकटी और बंदी के बीच सामने से आ रहे बाइक सवार ने उनकी मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल हरलाल उईके की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार अरविंद परतेती को भी चोटें आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
राहगीर को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत-
सिवनी रोड स्थित पटाखा गोदाम के समीप शनिवार शाम एक राहगीर को  तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल को जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान रविवार को उनकी मृत्यु हो गई। एसआई ब्रजेन्द्र घोषी ने बताया कि सुक्लूढाना निवासी 47 वर्षीय शेख आमीन पिता शेख मुजाब पटाखा गोदाम की ओर से पैदल घर लौटा रहे थे। इस दौरान उन्हें तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। सिर पर चोट लगने की वजह से इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   9 Aug 2020 11:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story