- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 12 अगस्त के बाद भी नहीं चलेगी ट्रेन...
12 अगस्त के बाद भी नहीं चलेगी ट्रेन - अब तक शुरू नहीं हुए रिजर्वेशन, आगे चलना भी मुश्किल

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेनों के चलाने में रोक लगी हुई है। पिछले आदेश के अनुसार 12 अगस्त तक सभी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के चलाने में रोक लगी हुई है। लेकिन यह आदेश रेलवे आगे बढ़ा सकता है। रेलवे के नियमानुसार मेल एक्सप्रेस के शुरू करने के तीन माह पहले नोटिफिकेशन जारी कर इनका रिजर्वेशन शुरू कर दिया जाता है। इसी प्रकार पैसेंजर के लिए कम से कम एक सप्ताह का समय दिया जाता है। वर्तमान में रेलवे स्टेशन के सभी बुकिंग काउंटर बंद है और यहां पर ट्रेनों के रिजर्वेशन बंद है। छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से पातालकोट एक्सप्रेस जो दिल्ली सराय रोहिल्ला तक जाती है और दूसरी प्रमुख ट्रेन पेंचवैली एक्सप्रेस जो इंदौर तक जाती है। इन दोनों ही ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन शुरू नहीं किए गए है। ट्रेनों को चलाने के लिए दोनों ही ट्रेनों के लिए बुकिंग की नोटिफिकेशन जारी नहीं होने से यह तो तय माना जा रहा है कि 12 अगस्त के बाद भी इन ट्रेनों का चल पाना मुश्किल है। हालांकि रेलवे से जुड़े अधिकारियों की माने तो अंडर एप्रूव्ड स्पेशल इंस्ट्रक्शन के जरिए टे्रनों को चलाने के यदि आदेश जारी होते है तो तीन माह और एक सप्ताह पहले रिजर्वेशन बुकिंग के नियमों में संशोधन हो सकता है। यानी इस स्थिति में ट्रेन शुरू हो सकती है।
इनका कहना है
- 12 अगस्त तक ट्रेन नहीं चलेगी, इसके आदेश हमारे पास है। इसके बाद ट्रेन चलेगी या नहीं इसके लिए अब तक कोई आदेश नहीं आया है।
- संतोष श्रीवास, प्रबंधक रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा
Created On :   8 Aug 2020 6:40 PM IST