टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने पर्यटकों की आवाजाही पर लगाया प्रतिबंध
डिजिटल डेस्क,शहडोल। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला रेंज में 2 हजार साल पुरानी भगवान विष्णुजी की शेषशैय्या की मूर्ति के ऊपर बड़ा पेड़ गिर गया। बताया जा रहा है कि पेड़ गिरने से मूर्ति को नुकसान पहुंचा है। इसके बाद टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने आसपास पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दिया। पर्यटन का रुट बदल दिया। इधर, कथित तौर पर मूर्ति टूटने की बात को लेकर विरासत संजोकर रखने मामले में टाइगर प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि बांधवगढ़ में ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने की दिशा में हो रहे प्रयास पर पार्क प्रबंधन को सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए।
- भगवान विष्णु की शेषशैय्या मूर्ति के उपर पेड़ गिरने से नुकसान हुआ है। कुछ दिन पर्यटन रोकने के बाद अब बहाल कर रहे हैं। राजीव मिश्रा एफडी बांधवगढ़ टाइगर रिजव
रेउसा में हाथी की मौत को प्रबंधन ने नकारा, ग्रामीणों ने कहा था मारकर जलाया गया
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर के समीप शहडोल जिले रेउसा गांव के समीप हाथी को मारकर जला दिए जाने मामले की बात को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने सिरे से नकार दिया है। इससे पहले गांव के रावेंद्र यादव ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि पनपथा बफर में हाथी को मारकर जला दिया गया है। इस मामले में दबाया जा रहा है। इस संबंध में टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर राजीव शर्मा ने बताया कि बुधवार को दिनभर चली जांच में ऐसा मामला सामने नहीं आया है।
Created On :   12 Jan 2023 5:06 PM IST