- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला मुख्यालय से लगी आदिवासी बस्ती...
जिला मुख्यालय से लगी आदिवासी बस्ती में पानी के लिए लगती है भीड़।
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिला भीषण गर्मी और जल संकट की चपेट में हैं। नगरीय क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पेयजल की समस्या गहराने लगी है। नलजल परियोजना भी जवाब देने लगी है, हालांकि अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र अभी भी नलजल परियोजना से कोसों दूर हैं। दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है। जिला मुख्यालय से लगी बस्तियों में भी पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। ऐसा ही मामला जिला मुख्यालय से लगी आदिवासी बस्ती लालिया में देखने को मिला। जहां दर्जन भर हैण्डपंप होने के बाद भी लोग बूंद-बूंद पानी को मोहताज हैं। बताया जा रहा है, कि लालिया बस्ती में लगभग 8 हैंडपंप हैं और बस्ती के बाहर भी 4-5 हेडपंप लगे हुए हैं, जो पानी देना बंद कर चुके हैं एक चालू हालत में हैंडपंप है जिसमें लोगों की सुविधा के लिए मोटर डाली गई है, जोकि शाम को 6 बजे चालू होती है। जिससे पूरी बस्ती के लोग पानी भरने के लिए अपनी बारी के इंतजार में यहां जमा हो जाते हैं। जिससे रात को 9 बजे तक लोग पानी का इंतजार करते हैं। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस्ती के लोगों का कहना है, कि कुछ हैण्डपंप सुधारे जाएं जिससे सभी को आसानी से पानी मिल सके।
Created On :   15 April 2022 7:34 PM IST